गढ़शंकर। गढ़शंकर शहर के एक व्यक्ति से 99,999 रुपए का ऑनलाइन फ्रॉड करने के मामले में साइबर क्राइम होशियारपुर थाने में एक महिला समेत दो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
गढ़शंकर शहर के वार्ड नंबर 12 के जगतार सिंह पुत्र गुरदास राम के साथ 99,999 रुपए का ऑनलाइन फ्रॉड करने के मामले में साइबर क्राइम पुलिस थाने में इस्माल मोला व सलीना खातून निवासी नौपुरसीमुला , जिला मुशीराबाद , पच्छमी बंगाल के खिलाफ 318(4) , 61(2), बीएनएस 66 आईटी एक्ट तहत मामला दर्ज कर लिया है। साइबर क्राइम थाने में तैनात इंस्पेक्टर अमरजीत कौर ने बताया जगतार सिंह ने कोई ऑनलाइन पार्सल मंगवाया था उस के लिए पहले 70 हजार और फिर 29,999 ऑनलाइन उनके द्वारा बताए अकाउंट में डाल दिए। मेरे पास अब केस आया है तो शिकयतकर्ता को बुला कर पूरी जानकारी ली जाएगी।
गढ़शंकर शहर के वार्ड नंबर 12 के जगतार सिंह पुत्र गुरदास राम के साथ 99,999 रुपए का ऑनलाइन फ्रॉड करने के मामले में साइबर क्राइम पुलिस थाने में इस्माल मोला व सलीना खातून निवासी नौपुरसीमुला , जिला मुशीराबाद , पच्छमी बंगाल के खिलाफ 318(4) , 61(2), बीएनएस 66 आईटी एक्ट तहत मामला दर्ज कर लिया है। साइबर क्राइम थाने में तैनात इंस्पेक्टर अमरजीत कौर ने बताया जगतार सिंह ने कोई ऑनलाइन पार्सल मंगवाया था उस के लिए पहले 70 हजार और फिर 29,999 ऑनलाइन उनके द्वारा बताए अकाउंट में डाल दिए। मेरे पास अब केस आया है तो शिकयतकर्ता को बुला कर पूरी जानकारी ली जाएगी।