गढ़शंकर, 6 दिसम्बर : 132 केवी नवांशहर से 66 केवी गढ़शंकर को आते दोनों सर्कटों की लाइनों की जरूरी मुरम्मत कारण 7 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से बाद दोपहर 3 बजे तक 66 केवी सब स्टेशन गढ़शंकर, 66 केवी सब स्टेशन सड़ोआ, 66 केवी सब स्टेशन डल्लेवाल तथा 66 केवी सब स्टेशन और भीण के बिजली घर बंद रहेंगे। इस कारण इन बिजली घरों से चलती बिजली की सप्लाई प्रभावित रहेगी। सब डिवीजन गढ़शंकर शहरी क्षेत्र के फीडर गढ़शंकर शहर, सिविल अस्पताल, पनाम, इब्राहिमपुर, सिकंदरपुर, तहसील कांप्लैक्स फीडर, दिहाती सब डिवीजन गढ़शंकर के फीडर शाहपुर, बीरमपुर दुगरी, साधोवाल, भज्जल, सड़ोआ सबडिवीजन के फीडर सड़ोआ, आलोवाल, समुंदड़ा, मालेवाल, चांदपुर रुड़की, रोड मजारा, बोड़ा तथा बीनेवाल सब ऑफिस के फीडर बीनेवाल, अड्डा झुंगियां, डल्लेवाल, पंडोरी, भवानीपुर आदि की बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। यह जानकारी सहायक कार्यकारी इंजीनियर एस.एस.ई. 66 केवी सब स्टेशन पीएसपीसीएल नवांशहर द्वारा दी गई।