गढ़शंकर। भारी बारिश के कारण गढ़ी मानसोवाल से श्री गुरु रविदास जी के तपस्थल श्री खुरालगढ़ साहिब को जाने वली सड़क में पहले से बनी गहरी खाई और भी गहरी हो गई। अब 100 फुट चौड़ी और 8 फुट गहरी हो गई है।
सड़क को असंख्य मलबा, पत्थर, मिट्टी आदि ने रास्ता पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया था। जिसे हटाने के लिए गुरुघर के मुख्य प्रबंधक बाबा केवल सिंह की पूरी टीम ने तपस्थल श्री खुरालगढ़ साहिब की ओर से जेसीबी मशीन लगाकर रास्ते की सफाई का काम संभाला और लगातार दो दिन मशीन चलाकर रास्ता बना दिया। इस सेवा के मौके पर तपस्थल की प्रबंधक कमेटी के प्रधान बाबा केवल सिंह, बाबा सुखदेव सिंह, बाबा नरेश सिंह, हेड ग्रंथी सतपाल सिंह , सुच्चा सिंह, हरमीत सिंह, मेजर बख्शीश सिंह, सुरिंदर सिंह, गढ़ी मानसोवाल से पूर्व सरपंच जरनैल सिंह जैला, हैप्पी, विशाल सिंह, गगनदीप सिंह, रिशु, साहिल राजिंदर सिंह टब्बा, लेबर सिंह, हरमन आदि मौजूद थे।