गढ़शंकर : महाराज ब्रह्मा नंद भूरीवाले गरीबदासी राणा गजिंदर चंद गर्ल्स कॉलेज, मानसोवाल में मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत इस दौरान एनएसएस की प्रोग्राम अफसर कमलेश रानी के नेतृत्व में एनएसएस यूनिट दुआरा विशेष पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया। ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम स्वतंत्रता सेनानियों तथा देश की सुरक्षा में जान न्योछावर करने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि स्वरूप आयोजित किया गया।
जिसके तहत आज कालेज कैंपस में छादार, फलदार वृक्ष व फूलों के पौधे लगाये गए है, जिसमें एनएसएस के वालंटियरों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। एनएसएस की प्रोग्राम अफसर कमलेश रानी ने उपस्थित एनएसएस वालंटियरों को पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य जहां विद्यार्थियों के बीच हरित चेतना का निर्माण और विकास करना है, वहीं जमीनी स्तर पर पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देकर विभिन्न प्रकार के प्रदुषण से मुक्ति में सहभागी भी बनना है। इस अवसर पर कालेज प्रिंसिपल रविन्द्र कौर ने एनएसएस दुआरा ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत पोदारोपन करने की सराहना करते हुए कहा कि आज अगर इस धरती पर जीवन बचाना है तो हर व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए और उनके पालन पोषण की भी जिमेवारी उठानी चाहिए। इस समय कालेज अध्यापिका इंदु भी मौजूद थी।
गर्ल्स कालेज मानसोवल में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत किया पौधारोपण
Aug 24, 2023