गांवों नवां पिंड – टप्परियां और फतेहपुर में लोगों की सांसद मनीष तिवारी ने सुनी समस्याएं, ब्लाक कांग्रेस कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओ से भी की बैठक

by
बलाचौर, 29 दिसंबर: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा बलाचौर विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांवों नवां पिंड – टप्परियां और फतेहपुर का दौरा करके स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना गया। इसके अलावा, उन्होंने बलाचौर ब्लाक कांग्रेस कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की।
इस दौरान संबोधित करते हुए, सांसद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से देश की खुशहाली और तरक्की के लिए काम किया है। देश में जितने भी विकास कार्य हुए हैं, वह कांग्रेस सरकारों के दौरान ही हुए हैं। इस दिशा में, केंद्र की मौजूदा भाजपा सरकार की नीतियों से नाखुश देश की जनता लोग कांग्रेस को एक बार फिर से सत्ता में लाना चाहती है। क्योंकि इस सरकार ने लोगों के साथ किया गया एक भी वायदा पूरा नहीं किया। ना तो दो करोड़ युवाओं को हर साल नौकरी मिली, ना ही लोगों के बैंक खातों में 15-15 लाख रुपए आए, बल्कि इसके विपरीत लगातार बढ़ रही महंगाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसी तरह संवैधानिक संस्थाओं को भी कमजोर किया जा रहा है।
पत्तकारों के सवालों का जवाब देते हुए, सांसद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद न सिर्फ देश की संवैधानिक संस्थाओं की मजबूती हेतु काम किया जाएगा, जो हमारे लोकतंत्र का आधार हैं। उन्होंने कहा कि यह लोकसभा चुनाव सिर्फ नुमाइश जाकर संसद में भेजने की लड़ाई नहीं है, बल्कि यह देश को बचाने की जंग है। जबकि कुछ स्थानीय अधिकारियों द्वारा ग्रांट से होने वाले विकास कार्यों में रुकावट डालने संबंधी शिकायतों पर, उन्होंने ऐसे अफसर को चेतावनी देते हुए कहा कि यह केंद्र की ग्रांट है और विकास कार्यों में बाधा डालने के लिए उन्हें जवाब देना पड़ेगा।
इस अवसर पर उन्होंने अलग-अलग गांवों सुरापुर, रायपुर, नंगल, मोजोवाल, मजारा, बूथगढ़, गुलपुर और मंगुपुर में विभिन्न विकास कार्यों के लिए कुल 20 लाख रुपए की ग्रांट स्थानीय निवासियों को भेंट कर की। सांसद ने कहा कि हलके के विकास में फंडों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने गांव फतेहपुर और नवां पिंड – टप्परियां के विकास हेतु 3 – 3 लाख रुपए की ग्रांट देने का ऐलान भी किया।
जहां अन्य के अलावा, पूर्व विधायक चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर, जिला कांग्रेस प्रधान अजय मंगूपुर, जिला कांग्रेस सदस्य देस राज हकला, पंचायती राज के चेयरमैन बलजिंदर सिंह, ब्लाक कांग्रेस प्रधान राजिंदर सिंह छिंदी, सरपंच मलकीत सिंह धौल, सरपंच मोहिंदर चौधरी, जिला कांग्रेस सदस्य विजय कुमार, सरपंच इंद्रजीत सिंह, सरपंच लेख राज, सरपंच मुखविंदर सिंह, सरपंच अवतार सिंह, सरपंच दिलावर सिंह, सरपंच कश्मीरी लाल, सरपंच मेजर सिंह, सरपंच जय गोपाल, सरपंच मोहिंदर सिंह, सोहन लाल, मक्खन लाल, मास्टर कुंदन लाल, हरमेश लाल, मंशा राम, राकेश कुमार, नरेश कुमार, हैप्पी भूंबला बूथगढ़, गुरप्रीत मीलू, दिलबाग राय, धर्मवीर मीलू, रमेश कसाना, दीवान चंद मीलू, राज कुमार मीलू, रमेश चंद्र भाटिया भी मौजूद रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

लड़ाई के लिए तैयार रहें कांग्रेस पार्टी की सभी वर्कर : वड़िंग

चंडीगढ़।  पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह राजा वड़िंग ने पार्टी वर्करों को आम आदमी पार्टी की सरकार को जवाबदेह बनाने के लिए लड़ाई लडऩे हेतु तैयार रहने को कहा है। यहां पंजाब भर...
article-image
पंजाब

होशियारपुर में नशे के खिलाफ जॉइंट एक्शन प्लान – पंजाब बाल अधिकार संरक्षण आयोग के चेयरपर्सन ने की समीक्षा : सख्त निर्देश जारी

होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा : पंजाब राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, मोहाली की चेयरपर्सन कंवरदीप सिंह की अध्यक्षता में होशियारपुर जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे जॉइंट एक्शन प्लान के तहत जिले के...
article-image
पंजाब

डीएवी कॉलेज गढ़शंकर में टैलेंट हंट मुकाबला 28 जुलाई को

गढ़शंकर : डीएवी कॉलेज फॉर गर्ल्स गढ़शंकर में मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष श्री बी.पी. बेदी के निर्देशानुसार टैलेंट हंट मुकाबला 28 जुलाई को सुबह 11:00 बजे करवाया जा रहा। है इस संबंधी जानकारी देते...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज केस गैर जमानती है, अब तक गिरफ्तारी क्यों नहीं : नवजोत सिंह सिद्धू

दिल्ली : भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर में चल रहे धरने में पहलवानों के बीच पहुंचे कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू ने कहा, मैं अपने खिलाड़ियों के लिए आया...
Translate »
error: Content is protected !!