गढ़शंकर : गांव देनोंवाल खुर्द (बस्ती सैसियां ) में गुग्गा जाहर वीर जी की मजार पर हर साल लगने वाले मेले दौरान आयोजित कुश्ती के मुकाबले में पटके की कुश्ती सीपा देनोवाल खुर्द ने जीतकर साइकिल और नकद इनाम हासिल किया इसके इलावा दूसरे नंबर पर आने वाले समीर बस्ती सैसियां को साइकिल व दूसरे नंबर की नकद राशि का इनाम दिया गया।
इसके इलावा तीसरे नंबर पर पहलवान हैप्पी पनाम को भी साईकल स तीसरे नंबर की नकद राशि वतौर इनाम दी गई । इस अवसर पर सरपंच व नंबरदार जतिंदर ज्योति ने कहा कि इस तरह के छिंज मेलों का आयोजन करने से युवा नशे जैसी बुराईओं से बचते है । उन्होनों ने इस दौरान आकाश को आगामी छिंज मेले के संचालन की जिम्मेदारी देने की घोषणा की और विजेता पहलवानों को इनाम वितरित किए । इस मौके पर, सुनीता सरपंच देनोवाल खुर्द, साईं निक्के शाहजी, बलवीर कौर, बिशन चंद पंच, रोशन लाल, राजा, दरबारा सिंह, सुरिंदर सिंह, कुलवीर बिल्ला, संतोख सिंह, रघुनंदनजोत, मनप्रीत, सूरज सांपला, आकाश, मंगा, गौतम सांपला, कश्मीरा, बलविंदर शम्मी, बॉबी, गीता, रघुबीर सिंह, राजन सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व ग्रामीण मौजूद थे ।
131 : विजेता पहलवानो को साइकिल बी नकद राशि वितरित करते हुए सरपंच जतिंदर ज्योति व अन्य ।
गांव देनोंवाल खुर्द (बस्ती सैसियां) में पटके की कुश्ती सीपा देनोवाल ने जीती : सरपंच व नंबरदार जतिंदर ज्योति ने विजेता पहलवानों को इनाम किए वितरित
Sep 09, 2023