गांव धनोआ से निर्मल कुटिया गालोवाल तक विशाल नगर कीर्तन सजा : वातावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाना समय की मुख्य मांग: संत बलबीर सिंह

by

मुकेरियां (होशियारपुर), 03 दिसंबर
श्री गुरु श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव को समर्पित पवित्र बेई के साथ-साथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया एवं पांच प्यारों के नेतृत्व में गांव धनोआ से निर्मल कुटिया गालोवाल तक विशाल नगर कीर्तन निकाला गया। श्री अखंड पाठ साहिब के भोग उपरांत यह नगर कीर्तन श्री गुरु रविदास गुरुद्वारा साहिब धनोआ से सुबह 8 बजे रवाना हुआ। इस मौके पर विशेष रूप में पहुंचे प्रसिद्ध पर्यावरणविद राज्यसभा सदस्य संत बलवीर सिंह सीचेवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि श्री गुरु नानक देव जी महाराज जी से जुड़ी पवित्र बेई का पानी गांव धनोआ से प्रारंभ होता है । गुरु पातशाह की स्मृति से धन्य होकर गांव धनोआ बना जो एक अलग पहचान बनाने में सफल हुआ। इस मौके पर उन्होंने लोगों को पर्यावरण की रक्षा के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उन्होंने अकाल पुरख से तत्कालीन सरकारों को सशक्त बनाने की प्रार्थना करते हुए पंजाब सरकार से पवित्र बेई के किनारे किनारे अविलंब मार्ग पक्का करने की भी मांग की। इस अवसर पर उन्होंने विशिष्टजनों को सिरोपे भेंट कर सम्मानित भी किया। इस मौके पर विधायक दसूहा एडवोकेट कर्मवीर सिंह घुम्मण, आम आदमी पार्टी हलका प्रभारी प्रोफेसर जी.एस मुल्तानी, मार्केट कमेटी चेयरमैन हरजीत सिंह सहोता, जत्थेदार हरबंस सिंह मंझपुर, रविदासिया धर्म प्रचार कमेटी मुकेरियां के चेयरमैन नबंरदार चौधरी स्वर्ण दास ने भी विशेष रूप से में शामिल होकर गुरु चरणों में हाजिरी लगाई तथा आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर इंजीनियर सतनाम सिंह धनोआ और श्री गुरु रविदास गुरुद्वारा धनोआ के अध्यक्ष प्यारा सिंह और गुरनाम दास ने कहा कि जब से पवित्र बेई की सफाई हुई है तब से गांव धनोआ से पवित्र बेई के साथ नगर कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर गुरनाम दास, पूर्व चीफ इंजीनियर निर्मल सिंह, भाई मोहन सिंह, सुरिंदर सिंह, बीबी सुनीता देवी, इंदरजीत सिंह ग्लोवाल आदि के अलावा हजारों लोग मौजूद थे। इंजीनियर सतनाम सिंह धनोआ और गुरनाम दास ने बताया कि यह नगर कीर्तन गांव धनोआ से शुरू होकर हिम्मतपुर, सताबकोट, वधैया, टेरकियाना, छुरियां, बेगपुर, भेखोवाल, खेपड़ा, सैदोवाल, बुधो बरकत, छोड़ियां आदि दर्जनों गांवों से गुजरते हुए निर्मल कुटिया गालोवाल गांव में समाप्त होगा । नगर कीर्तन के दौरान संत बलबीर सिंह सींचेवाल ने रास्ते में हजारों फलदार, छायादार और फूलदार पौधों का लंगर लगाते हुए लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

मोहाली : 153 असला लाइसेंस किए रद्द, 450 लोगों को भेजा नोटिस

मोहाली। पंजाब में हथियारों के दम पर बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए भगवंत मान सरकार द्वारा शुरू की गई मुहिम के तहत मोहाली जिले में 153 लोगों के असला लाइसेंस...
article-image
पंजाब

Breaking the statue of Bharat

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Jan.28 : In protest against the unfortunate incident of breaking the statue of Bharat Ratna Babasahib Dr. Bhimrao Ambedkar at Amritsar, Bar Association Garhshankar under the leadership of Pankaj Kirpal President went on a...
article-image
पंजाब

इंटरनेशनल फुटबॉल क्लब फगवाड़ा और ओलंपियन जरनैल सिंह फुटबॉल अकादमी के बीच 39वें पंजाब स्टेट सुपर फुटबॉल लीग मैच में मुकाबला रहा बराबरी पर

गढ़शंकर।  पंजाब फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा ओलंपियन जरनैल सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट कमेटी गढ़शंकर के सहयोग से बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज गढ़शंकर के ओलंपियन जरनैल सिंह मेमोरियल फुटबॉल स्टेडियम में 39वें पंजाब स्टेट सुपर फुटबॉल...
Translate »
error: Content is protected !!