गढ़शंकर l गांव नैनवां का गत नौ दिनों लापता इक्कीस वर्षीय युवक के सिर और एक बाजू जिला रोपड़ के थाना नूरपुर बेदी के गांव टिब्बा टपरिया के निकट पुलिस ने सतलुज दरिया से बरामद किया है । मृतक के शव के अन्य टुकड़ो की तलाश की जा रही है। सिर और बाजू को सिवल अस्पताल रोपड़ में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है।
जानकारी के मुताबिक मृतक भूपिंदर सिंह का सिर और बाजू गांव टिब्बा टपरियां के निकट सतलुज दरिया में से मिले तो एक बाजू एक किलोमीटर दरिया में आगे जाकर मिली। इस सबंध में थाना नूरपुर बेदी के एसएचओ गुरविंदर सिंह ढिल्लों ने सम्पर्क करने पर बताया कि कल दरिया में से एक सिर और बाजू से शनिवार को ढेर शाम मिला था । जिसके बाद हमने सिर और बाजू को सिवल अस्पताल रोपड़ पहचान के लिए रखा और सभी जगह नोटिस जारी कर दिया था। जिसके बाद आज युवक के परिजनों ने सूचना मिलने पर आकर सिवल अस्पताल में पहचान की यह उनका बेटे भूपिंदर सिंह के है। एक्ट युवक गढ़शंकर के गांव नैनवा का है
गढ़शंकर के गांव नैनवां के इक्कीस वर्षीय युवक भूपिंदर सिंह पुत्र जगजीवन राम 25 मई को घर से मोटरसाइकिल पर शाम को बिना बताए चला गया था। जिसके बाद भूपिंदर सिंह का मोटरसाइकिल जिला रोपड़ की तहसील नंगल के गांव बंदलेहड़ी के पास नहर के निकट से मिला और पास पड़े बैग में उसका आधार कार्ड व पर्स मिला था। जिसके बाद नंगल पुलिस व गढ़शंकर पुलिस भूपिंदर सिंह की लगातार नहरों व दरिया में तलाश कर रही थी। गढ़शंकर के एसएचओ जय पाल ने सम्पर्क करने पर बताया कि मृतक के दरिया से मिले सिर व दोनों बाज़ू सिवल अस्पताल रोपड़ में रखे गए है। परिवार वाले आये है एफआईआर परिवार वालो से बात करने के बाद दर्ज करने पर फैसला लिया जायेगा कि गढ़शंकर में होगी या यहाँ शव के सिर और बाजू मिले उससे सबंधित थाने में एफआईआर दर्ज होगी।