जिस दौरान 30 जागरण महिंदर पाल रंगीला, पुरी एंड पार्टी शंकर,नीलम जस्सल ठकरवाल,सन्नी सहगल,जोगी अलावल पुर,जस्सी भाम,दीपक दुर्गा और महंत राज कुमार सलोह वाले महामाई की महिमा का गुणगान किया
* कवालिओं में सरबजीत सर्व,इशरत गुलाम अली,सरदार अली अपनी हाजरी लगवाई
* होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
* जिला होशियारपुर के गांव भाम के प्राचीन मां भामेश्वेरी मंदिर में भामेश्वरी ट्रस्ट भाम के चेयरपर्सन बहन विनोद कुमारी जी के नेतृत्व में समूह संगतों के सहयोग से करवाया महामाई का 70 वा वार्षिक मेला हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बहुत ही श्रद्धा भाव से सम्पन्न हुआ इस संबधी जानकारी देते हुए सेवादार गुरनाम सिंह जसवाल ने बताया के इस वार्षिक मेले को समर्पित प्रभात फेरियां हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी समूह संगतों की ओर महामाई का गुणगान करते हुए निकाली गई महामाई के झंडो की नगर परिक्रमा की गई और हवन डाला गया पूर्ण आहुति डाली गई आरती बाद कन्या पूजन किया गया और ब्रह्म भोजन के बाद बाद झंडे चढ़ने शुरू हो हुए और इसी दौरान मंदिर के परिसर में भामेश्वेरी मिशनरी ट्रस्ट की और निशुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया रात को महामाई का जागरण हुआ दूसरे दिन प्रात मंदिर परिसर में डाक्टर संदीप दादरा द्वारा मेडिकल कैंप लगाया गया रात को कबालियां हुई और संगतों को महामाई का भंडारा निरंतर वितरण किया गया इस अवसर पर मुख्य सेवादार बहन विनोद कुमारी जी,सेवादार गुरनाम सिंह जसवाल,शांति देवी,कुलदीप कौर, तृप्ता देवी,चंदर प्रकाश दिल्ली,हरपाल सिंह कुंदी,हरमेश चंदर,पम्मी देहरादून,मुकेश पंडित,अमरजीत भाम,टिंकू जसवाल,हैप्पी पधियाना,रोशन भाम,गुरजीत जसवाल,सनी जसवाल,विशाल शर्मा,तमरेश कैनेडा,नरिंद्र हारटा,दीपा जसवाल,डाक्टर टोनी भाम और सुदर्शन धीर आदि थे