गांव मुकंदपुर में कबड्डी टूर्नामेंट में सांसद मनीष तिवारी ने की शिरकत : गांवों के विकास हेतु 16.5 लाख रुपए की ग्रांट के चैक बांटे

by

बंगा / नवांशहर, 23 अक्टूबर: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा बंगा विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांवों थांडीयां, चक्क बिलगा, चेता और जगतपुर का दौरा किया गया और वहां उन्होंने लोगों की समस्याओं को जाना। वह गांव मुकंदपुर में आयोजित खेल टूर्नामेंट में भी शामिल हुए और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इसके अलावा, उन्होंने क्षेत्र के अलग-अलग गांवों जगतपुर, चक्क बिलगा, खटकड़ खुर्द, अटारी सहित दशहरा ग्राउंड बंगा के विकास हेतु कुल साढ़े 16 लाख रुपए की ग्रांट के चैक भी बांटे।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए, सांसद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से देश के विकास के लिए काम किया है। जबकि भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने सिर्फ कांग्रेस के कामों पर अपना ठप्पा लगाया है। इसके तहत कांग्रेस के शासनकाल के दौरान ही मनरेगा स्कीम लाकर लोगों को 100 दिन की रोजगार की गारंटी दी गई थी, जिस योजना की स्थिति आज भी वही है। लेकिन अगली कांग्रेस सरकार मनरेगा स्कीम में काम की गारंटी को बढ़ाकर 365 दिन करेगी। उन्होंने महंगाई को लेकर भी केंद्र को घेरा और कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में जो रसोई गैस का सिलेंडर 400 रूपए में मिलता था, वह आज करीब 1100 रुपए को पहुंच गया है। पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान राज्य में कई विकास कार्य हुए थे, जिसके तहत चक्क बिलगा से मुकंदपुर तक 9.10 किलोमीटर लंबी सड़क को 2.65 करोड़ रुपए की लागत से 10 फुट से चौड़ा करके 18 फुट बनाया जा रहा है।
इसी तरह वह अपने संसदीय कोटे से लगातार हलके के विकास हेतु ग्रांट जारी कर रहे हैं और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। इस अवसर पर उन्होंने गांव थांडीयां में 7 लाख रुपए की लागत से बने कम्युनिटी सेंटर का उद्घाटन भी किया। उन्होंने गांवों के विकास हेतु अपने संसदीय कोटे से ग्रांट जारी करने का भरोसा भी दिया।
सांसद तिवारी ने गांव मुकंदपुर में आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट में भी शिरकत भी की और खिलाडियों व आयोजकों का हौंसला बढ़ाया।
पूर्व विधायक तरलोचन सूंड ने कहा कि कई गांव ऐसे हैं, जिनमें बीते सालों के दौरान कोई भी सांसद नहीं आया था। लेकिन सांसद मनीष तिवारी एकमात्र ऐसे नेता हैं, जो ना सिर्फ गांवों के लोगों की समस्या जान रहे हैं, बल्कि विकास कार्यों हेतु अपने संसदीय कोटे से ग्रांट भी जारी कर रहे हैं।
इन कार्यक्रमों के दौरान अन्य के अलावा, पूर्व विधायक तरलोचन सूंड, पूर्व चेयरमैन मार्किट कमेटी दरवजीत पूनिया, कुलवरन सिंह थांडीयां सरपंच और ब्लाक कांग्रेस प्रधान, सुखदेव सिंह जिला परिषद मैंबर, जोगा सिंह ब्लॉक समिति मैंबर, कंवलजीत बंगा मैंबर जिला परिषद, हरभजन सिंह भरौली पूर्व ब्लॉक प्रधान, रघबीर बिल्ला, रामदास सिंह ब्लॉक प्रधान ओड़, जरनैल सिंह पूर्व सरपंच, लखविंदर सिंह सरपंच, रणजीत सिंह नंबरदार, बलवंत सिंह सरपंच, सतपाल पंच, कौश्ल्या पंच, जसविंदर पंच, कुलदीप सिंह गिल एनआरआई, अमरजीत पंच, रूपलाल चेता पूर्व सरपंच, परमजीत सिंह पंच, जसवीर सिंह सरपंच, राम लुभाया सरपंच, राम लुभाया चेयरमैन राम लीला कमेटी, बाबा दविंदर कौर प्रधान, सुनील दत्त गोगी उप प्रधान, गुलशन कुमार महासचिव, जेडी ठाकुर सचिव, राजिंदर अग्रवाल कैशियर, मनीष पाठक मैंबर, इंद्रजीत सिंह नंबरदार भी मौजूद रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

गढ़शंकर में तीन मृतकों सहित 7 लोगो के जाली आधार कार्ड बनाकर पहले मुख्त्यारनामा करवाया फिर बेच दी गई करोड़ों की जमीन : डीएसपी ने शिकायत मिलने की बात को स्पष्ट तौर पर नाकारा , रीडर ने कहा नंबरी नहीं है दस्ती होगी

एनआरआई ने डीएसपी गढ़शंकर को शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की गढ़शंकर, 5 सितंबर :  गढ़शंकर के गांव पनाम में करोड़ो की 44 कनाल, पांच मरले जमीन को तीन...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

कल्पा में बालिका आश्रम का मुख्यमंत्री ने किया दौरा : अनाथ बच्चे राज्य की जिम्मेदारी हैं और उचित देखभाल इन बच्चों का अधिकार -मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू

किन्नौर : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज जिला किन्नौर के कल्पा में बालिका आश्रम का दौरा किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार निराश्रित बच्चों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

हरियाणा जेल से पंजाब के वोटरों को धमका रहा गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया !

गुरदासपुर  :  जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया मतदाताओं को धमका रहा है। आरोप है कि वह डेरा बाबा नानक के चुनावी मैदान में खड़े आप प्रत्याशी को वोट देने के लिए कहता है।...
article-image
पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हिमाचल प्रदेश

जब देश पर संकट आता है तो भाई बहन देश छोड़ भाग जाते है: मुख्यमंत्री योगी

सलोह (हरोली) : काग्रेस का साथ देना देश के साथ खिलवाड़ करना है। काग्रेस ने कशमीर में 370 धारा लगाकर देश में आतंकवाद की जड़ लगा दी थी और जव भाजपा को आपने अवसर...
Translate »
error: Content is protected !!