गांव लेवल के फुटबॉल फाइनल में गढ़शंकर की टीम विजयी रही : पंजाब गुज्जर भलाई बोर्ड के चेयरमैन ब्रिगेडियर राज कुमार ने शिरकत की

by
शहीद भगत सिंह के भतीजे किरणजीत सिंह संधू 21 नवंबर को करेंगे शिरकत-
गढ़शंकर, 20 नवंबर : शहीद-ए-आजम स.भगत सिंह फुटबॉल क्लब गढ़शंकर द्वारा मास्टर तीरथ सिंह रत्तू कनाडा और झलमन सिंह बैंस यूके की देखरेख में 16वां फुटबॉल टूर्नामेंट और इंटरस्टेट एथलेटिक मीट 17 से 21 नवंबर तक ओलंपियन स. जरनैल सिंह स्टेडियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़शंकर के ग्राउंड में करवाया जा रहा है। टूर्नामेंट के चौथे दिन विशेष अतिथि के तौर पर  पंजाब गुज्जर भलाई बोर्ड के चेयरमैन ब्रिगेडियर राज कुमार  और मार्केट कमेटी के चेयरमैन बलदीप सिंह मुख्य अतिथि  के तौर पर शामिल हुए।
इस मौके पर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे टूर्नामेंट युवा पीढ़ी को नई राह दिखाते हैं। जिसके लिए पूरी टूर्नामेंट कमेटी बधाई की हकदार है। आज विशेषातिथि के रूप में पंजाब गुज्जर भलाई बोर्ड के चेयरमैन ब्रिगेडियर राज कुमार ने शिरकत की। उन्होंने खिलाड़ियों से जान पहचान करते ।क्लब के प्रयासों की प्रशंसा की युवाओं को नशों से बचकर खेलों में अपना, परिवार तथा इलाके का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।
     इस मौके पर गांव लेवल के फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच शहीद भगत सिंह फुटबॉल क्लब गढ़शंकर और फुटबॉल क्लब कुक्कड़ां के बीच हुआ। जिसमें शहीद भगत सिंह फुटबॉल क्लब गढ़शंकर की टीम ने फुटबॉल क्लब कुक्कड़ां की टीम को 1-0 से हराकर कप पर कब्जा किया।
इस अवसर पर जीतने वाली टीमों को झलमन सिंह बैंस यूके ने 31 हजार रुपये और रनर-अप टीम को 25 हजार रुपये का कैश प्राइज और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष एडवोकेट जसवीर सिंह राय ने बताया कि टूर्नामेंट के आखिरी दिन शुक्रवार 21 नवंबर को शहीद भगत सिंह जी के भतीजे किरणजीत सिंह संधू और उनकी पत्नी मनजीत कौर संधू खास तौर पर पहुंच रहे हैं।
उन्होंने इलाके के सभी खेल प्रेमियों को इस मौके पर आने का खुला न्योता दिया। इस मौके पर एडवोकेट जसवीर सिंह राय के अलावा सतनाम पारोवाल, राजिंदर छाबला, अवतार सिंह सिहरा, एडवोकेट हरप्रीत सिंह वालिया, कमलजीत बैंस, पूर्व पार्षद परमजीत सिंह पम्मा, अवतार सिंह हेयर, अवतार सिंह बैंस, परमजीत सिंह पुनी, परमवीर सिंह राय, राजपाल हैप्पी, हरप्रीत पटवारी, शलिंद्र राणा, रमन बंगा, लखविंदर लक्की, अमरीक हमराज, जगजीत पाल कुक्कू, प्रदीप कुमार रेफरी व स्पुरियन कोच आदि मौजूद थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार

पंजाब में पैट्रोल के प्रति लीटर 12.09 रूपए तो डीजल के 10.84 रूपए हिमाचल प्रदेश से ज्यादा वाहन चालकों को चुकाने पड़ रहे

गढ़शंकर। पंजाब सरकार से पहले केंद्र सरकार के बाद हिमाचल प्रदेश की सरकारों ने पैट्रोल व डीजल का टैकस कम करने के बाद पंजाब से काफी ज्यादा पैट्रोल डीजल का रेट कम हो चुके...
article-image
पंजाब

रयात कॉलेज ऑफ लॉ के नवप्रवेशी छात्रों के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : रयात कॉलेज ऑफ लॉ, रेलमाजरा ने बीए/बी.कॉम एलएलबी (ऑनर्स) पंचवर्षीय के नए बैच के छात्रों के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को शैक्षणिक वातावरण, संस्थागत...
article-image
पंजाब

जीत सिंह बगवाई सुरजीत कुमार चौहान की सेवानिवृत्ति पर सम्मान समागम

गढ़शंकर : 2 अगस्त : पंजाब जलस्रोत विभाग से शानदार विभागीय सेवा उपरांत सेवानिवृत होने वाले मुलाजम नेता जीत सिंह बगवाई महासचिव पंजाब सबोर्डिनेट सर्विसिस फेडरेशन गढ़शंकर तथा साथी सुरजीत कुमार चौहान डिवीजन सचिव...
article-image
पंजाब

सचिव जिला कानूूनी सेवाएं अथारिटी ने कानूनी साक्षरता दिवस पर गांव सरहालां कलां के लोगों को किया जागरुक

होशियारपुर, 8 सितंबर: जिला एवं सत्र न्यायधीश-कम-चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अमरजोत भट्टी के निर्देशों पर सी.जे.एम-कम-सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अपराजिता जोशी की ओर से माहिलपुर के गांव सरहाला कलां का दौरा किया...
Translate »
error: Content is protected !!