हलवारा : हलवारा से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। यहां गाड़ी चला रहे शख्स को दिल का दौरा पड़ा। इसके बाद कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे डिवाइडर से टकराकर नीचे उतर गई। कार चालक की पहचान नवतेज सिंह हनी के रूप में हुई है। वह शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के महा सचिव हैं।
मंगलवार सुबह कार चलाते वक्त उन्हें दिल का दौरा पड़ा और लुधियाना-फिरोजपुर मुख्य मार्ग पर जगरांव स्थित पहलवान ढाबा के समीप उनकी कार बेकाबू होकर पुल की रेलिंग से टकराकर नीचे जा गिरी। दुर्घटना के समय उनकी फॉर्चूनर कार में पत्नी और बेटी भी मौजूद थी लेकिन सभी की जान बच गई। हनी को गंभीर और पत्नी व बेटी को मामूली चोट आई है।
गुरमुख सिंह घुमाण ने बताया कि उनके भाई नवतेज सिंह मोगा अस्पताल से अपनी ईसीजी करवाने के बाद पत्नी व 17 वर्षीय बेटी के साथ अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से लुधियाना के एक निजी अस्पताल जा रहे थे। गाड़ी वह खुद चला रहे थे। जैसे ही वह पहलवान ढाबा के नजदीक पहुंचे तो उन्हें दिल का दौरा पड़ गया और कार बेकाबू होकर फुटपाथ से टकराती हुई सड़क की दूसरी तरफ जाकर पुल की रेलिंग से टकरा कर नीचे जा गिरी।
भाई नवतेज सिंह हनी, भाभी और भतीजी को चोट आई है। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। उन्होंने बताया कि सभी की हालत खतरे से बाहर है और लुधियाना के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बस स्टैंड पुलिस चौकी के प्रभारी गुरसेवक सिंह ने बताया कि हादसा कार चालक नवतेज सिंह को हार्ट अटैक आने के कारण हुआ। नवतेज सिंह हनी को काफी चोट आई है जबकि उनकी पत्नी और बच्ची को मामूली चोट लगी है। शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के महासचिव नवतेज सिंह हनी का पैतृक गांव लुधियाना का सहौली है लेकिन वे पिछले लंबे समय से मोगा में रहते हैं।