जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों द्वारा कहा गया के मामला संदिग्ध है गाड़ी कब्जे में ले ली है जांच के बाद कानूनी कार्यवाही की जाएगी
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : बिसत दोआब नहर पर बिंजो के साइफन के समीप एक गाड़ी में अज्ञात मोटरसाइकिल स्वारो द्वारा गोली चलाने के संदिग्ध मामले की घटना से आज शाम करीब 6.40 पर माहौल दहशतजदा हो गया। जिस की सूचना मिलते ही डीएसपी गढ़शंकर परमिंदर सिंह और थाना मुखी माहीलपुर अपनी अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। जब के पुलिस चौकी कोट फतूही की टीम पहले पहुंच कर जांच में लग गई थी।
घटना स्थल पर गाड़ी के मालिक बाबा रमेश सिंह ने बताया के बह अपनी गाड़ी में पडोरी लड्ढा सिंह से कोट फतूही आ रहे थे। जैसे ही बह गांव बिंजो के साइफन के समीप पहुंचे तो विपरीत दिशा से आ रहे दो मोटोसाइकिल स्वारों की ओर से उनकी गाड़ी के पास आकर हाथ उठाया। जैसे ही उन्होंने देखा तो धमाका सा हुआ और उन्होंने ने गाड़ी की स्पीड धीमी करके जब तक गाड़ी रोकी तब तक मोटरसाइकिल सवार वहां से निकल चुके थे और आगे जाकर उन्हें पीछे देखा फिर बह निकल गए।
घटना स्थल पर पहुंवे पुलिस अधिकारियों ने कहा के बह सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच गए थे और बह घटना की जांच कर रहे है गाड़ी उन्होंने कब्जे में ले ली है।जिसे कल जांच के लिए भेजा जाएगा जो भी माहिरों की रिपोर्ट आयेगी उसी के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर क्षेत्र के लोग भी भारी गिनती में उपस्थित थे।
गाड़ी पर अज्ञात मोटर साइकिल स्वारो द्वारा गोली चलाई
Aug 22, 2024