गायिका से रेप के मामले में पूर्व विधायक विजय मिश्रा को 15 साल की सजा, एक लाख का जुर्माना

by

वाराणसी : उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद के ज्ञानपुर विधानसभा के पूर्व विधायक और बाहुबली विजय मिश्रा को गायिका के साथ दुष्कर्म करने के मामले में शनिवार को सजा सुनाई गई। विजय मिश्रा को 15 साल की सजा और एक लाख रुपए जुर्माना चुकाने का आदेश न्यायालय द्वारा जारी किया गया।
दरअसल, इस मामले में बीते 3 साल से सुनवाई चल रही थी और शुक्रवार को एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा विजय मिश्रा को दोषी कर दिया गया था। दोषी करार दिए जाने के बाद शनिवार को सजा का ऐलान करने की बात कही गई थी। वहीं इसी मामले में विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्रा और नाती विकास मिश्र उर्फ ज्योति को साक्ष्य के अभाव में दोष मुक्त कर दिया गया था। शनिवार को पूर्व विधायक विजय मिश्रा को सजा सुनाए जाने के दौरान न्यायालय परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही। यह भी बता दें की मौजूदा समय में पूर्व विधायक विजय मिश्रा आगरा जेल में बंद है। विजय मिश्रा पर अन्य मामले भी पहले से ही दर्ज हैं।
इस मामले में हुई सजा : वाराणसी की रहने वाली एक गायिका द्वारा साल 2020 में विजय मिश्रा और विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्रा और नाती विकास मिश्रा के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था। गायिका द्वारा आरोप लगाया गया था कि साल 2014 में उसे कार्यक्रम करने के लिए विधायक विजय मिश्रा द्वारा भदोही बुलाया गया था।
भदोही बुलाने के बाद कार्यक्रम के दौरान ड्रेस चेंज करते समय विधायक ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया था। उसने यह भी कहा कि उसके बाद उसने अपने बेटे विष्णु मिश्रा और नाती विकास मिश्रा को मुझे बनारस पहुंचने के लिए भेजा। बनारस पहुंचाने के लिए आते समय उपरोक्त दोनों लोगों ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया।
गायिका द्वारा यह भी आरोप लगाया गया की उसके बाद विधायक द्वारा कई बार उसका शारीरिक शोषण किया गया और उसे नौकरी दिलाने की बात भी कही गई। बाद में विधायक की हरकत से तंग आकर वह मुंबई चली गई तो उसे वीडियो कॉल करके विधायक द्वारा अश्लील हरकत की जाती रही। इसी मामले में 3 साल तक सुनवाई चली और शुक्रवार को अदालत द्वारा विधायक विजय मिश्रा को दोषी करार दिया गया था। दोषी करार दिए जाने के बाद शनिवार को विजय मिश्र को 15 साल की कारावास और जुर्माने का आदेश सुनाया गया

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

अड्डा झुंगिया को ओवरलोड टिप्परो के खिलाफ बीत भलाई कमेटी देगी 30 मार्च को धरना

गढ़शंकर । बलबीर सिंह बैंस की अध्यक्षता में विश्वकर्मा मंदिर झुंगिया में बीत भलाई कमेटी की विशेष बैठक हुई। जिसमें 23 मार्च को गढ़शंकर नंगल रोड़ पर बस अड्डा झुंगिया में टिप्पर से कुचल...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता, 30 खिलाड़ियों ने दिखाया दम : एसपी अमित यादव ने दी खेलों को बढ़ावा देने की प्रेरणा

रोहित जसवाल।  ऊना, 28 जून :  हिमाचल प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन के सौजन्य से शनिवार को ऊना के स्विंग सिंग एंड स्विम स्लिम तरणताल में पहली एक दिवसीय जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का सफल आयोजन...
article-image
पंजाब

*बसपा प्रदेश प्रमुख करीमपुरी ने पंजाब सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉ. अवतार सिंह करीमपुरी ने मौजूदा पंजाब सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की आर्थिक स्थिति,...
article-image
पंजाब

महिला के साथ दो सगे भाइयों ने 3.8 करोड़ रुपये की ठगी

पटियाला : पटियाला में जमीन के सौदे में एक महिला के साथ दो सगे भाइयों की ओर से 3.8 करोड़ रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने...
Translate »
error: Content is protected !!