गढ़शंकर । श्री श्री 1008 गुरु गंगा दास महाराज जी की अपार कृपा तथा धन-धन बापू कुंभ दास जी महाराज जी के जन्म स्थान एवं समाधि स्थान गीता नगीना धाम गांव पाहलेवाल में चाचा जी की समाधि पर श्री हनुमान जी की मूर्ति 21 अक्टूबर दिन शनिवार को श्रद्धापूर्वक स्थापित की जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए गीता नगीना धाम के गद्दी नशीन बिट्टू पाजी ने बताया कि इस संबंध में 19 अक्टूबर दिन वीरवार को कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा तथा 20 अक्टूबर दिन शुक्रवार को मूर्ति पूजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर दिन शनिवार को गीता नगीना धाम में श्री हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की जाएगी। इस अवसर पर पंजाब के नामी कलाकारों द्वारा बापूजी की महिमा का गुणगान किया जाएगा।
Prev
छात्रों को युवा और विरासत मेले के दौरान बढ़िया प्रदर्शन करने के लिए किया पुरस्कृत : महंत राम प्रकाश दास राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ा के छात्रों ने पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ द्वारा आयोजित होशियारपुर जोन बी यूथ एंड हेरिटेज फेयर के दौरान किया शानदार प्रदर्शन
Nextपंजाब सरकार जनता की बेहतरी के लिए कर रही है दिन-रात कार्य : ब्रम शंकर जिंपा