गुणात्मक, संस्कारयुक्त और रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रदान करना मूल उद्देश्य : स्कूल की चारदीवारी में बनता है बच्चों का भविष्य : कृषि मंत्री चन्द्र कुमार

by
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ज्वाली के वार्षिक समारोह में नवाज़े बच्चे
ज्वाली, 6 जनवरी : कृषि मंत्री व पशुपालन मंत्री प्रोoचंद्र कुमार ने कहा कि बच्चों का भविष्य स्कूल की चारदीवारी में बनता है। इसलिए प्रदेश सरकार शिक्षण संस्थानों में बच्चों को गुणात्मक, संस्कारयुक्त और रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रदान करने के लिए कई प्रभावी कदम उठा रही है। यह विचार उन्होंने आज शनिवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ज्वाली के वार्षिक पारितोषिक समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए व्यक्त किए।
कृषि मंत्री ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के सभी विद्यालयों में आगामी सत्र से पहली दो कक्षाओं में अंग्रेजी मीडियम में शिक्षा आरम्भ की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह निर्णय छात्रों को आगे बढ़ने में समक्ष बनाने के साथ शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश के बच्चों को उच्च स्तर की आधुनिक शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में “राजीव गांधी मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल” खोलने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत ठंगर में इस स्कूल के निर्माण के लिए 101 कनाल भूमि चयनित की गई है। जिसके लिए धनराशि का प्रावधान कर दिया गया है।
कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में नए स्कूल खोलने के बजाय पहले से चल रहे स्कूलों में अध्यापकों,
पुस्तकालय,लैब सुविधा एवं अच्छे भवनों व खेल मैदानों जैसी सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए विशेष कार्य कर रही है।
उन्होंने बताया कि ज्वाली कॉलेज के नए भवन के निर्माण के लिए भूमि का चयन कर लिया गया है जिसका कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा।
उन्होंने बच्चों से कहा कि वे नशे से दूर रह कर सही दिशा में अपनी ऊर्जा का दोहन करें और निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति तक नियमित परिश्रम करते रहें।
इस मौके पर बच्चों द्वारा भव्य मार्च पास्ट तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
कृषि मंत्री ने स्कूल में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हज़ार रुपए देने की घोषणा की।
उन्होंने विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहने वाले बच्चों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इससे पहले, स्कूल के प्रिंसिपल प्रभात चंद पावा व स्कूल स्टाफ ने कृषि मंत्री को शाल, टोपी व भगवान श्री कृष्ण जी की मूर्ति देकर सम्मानित किया। उन्होंने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी व विभिन्न मांगे रखी।
ये रहे मौजद
इस मौके पर नगर परिषद के अध्यक्ष राजेन्द्र राजू, आईएमसी के अध्यक्ष मनु शर्मा,स्कूल के प्रिंसिपल प्रभात चंद पावा, स्कूल एसएमसी के प्रधान राकेश शर्मा,बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता आदर्श शर्मा,लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मनोहर लाल शर्मा, जलशक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अजय शर्मा, डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल डीके शर्मा,ज़िला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बशीर मोहम्मद, कांग्रेस पार्टी के महासचिव सुरेंद्र छिंदा, नगर पंचायत पार्षद, पंचायत प्रतिनिधियों सहित अन्य स्कूलों के प्रधानाचार्य,शिक्षक,बच्चे तथा अभिभावक मौजूद रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

द्रंग विधानसभा क्षेत्र में 107 करोड़ के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने किए उदघाटन-शिलान्यास

मंडी , 3 फरवरी। लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमारी धरोहर है । इसे बचाकर रखना हम सबका सामूहिक दायित्व...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सरकार गांव के द्वार’ की शुरुआत ग्राम पंचायत नौणी से : कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल करेंगे अध्यक्षता

सोलन : DC मनमोहन शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘सरकार गांव के द्वार’ की शुरुआत सोलन ज़िला की ग्राम पंचायत नौणी से 17 जनवरी, 2024 को होगी। प्रदेश के स्वास्थ्य...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल के इतिहास में पहली बार हो रहा बिना मंत्रियों के विधानसभा का सत्र : कांग्रेस में हिमाचल से लेकर दिल्ली तक आपसी खींचतान

ऊना : कांग्रेस में हिमाचल से लेकर दिल्ली तक आपसी खींचतान चली हुई है। ऊना सदर से विधायक सतपाल सत्ती ने तंज कसते हुए कहा कि हिमाचल में बिना कैबिनेट के विधानसभा का सत्र...
article-image
हिमाचल प्रदेश

छात्रों के साथ न हो अन्याय इसलिए निष्पक्ष जांच है ज़रूरी : अरनी विश्वविद्यालय के चांसलर के साथ हुई घटना  समेत अन्य मामलों की जाँच करवाए सरकार : जयराम ठाकुर

जो ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने आई है वह शर्मनाक, यूनिवर्सिटी को नियम क़ानून से चलवाए सरकार पूरे मामले में जल्द से जल्द हो उचित कार्रवाई एएम नाथ। शिमला :  अरनी विश्वविद्यालय के चांसलर के साथ...
Translate »
error: Content is protected !!