गुनाह मैं बार बार करूंगा-बेरोजगार युवाओं के रोजगार के लिए आवाज उठाना अगर गुनाह है तो : आरएस बाली

by
एएम नाथ।  धर्मशाला  । हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम के चेयरमैन आरएस बाली ने कहा कि भाजपा के पूर्व मंत्री बिक्रम ठाकुर द्वारा बन पर लगाये आरोपों पर पलटवार किया है। बाली ने कहा कि पूर्व मंत्री और भाजपा नेता हिमाचल की जनता को बार बार भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। एक बार फिर से उन्होंने बिना तथ्यों के प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जनता को भ्रमित करने की कोशिश की है। लेकिन मैं तथ्यों और सुबूतों के साथ उनके इस भ्रमजाल को काट दूंगा।
आरएस  बाली ने कहा कि पूर्व मंत्री ने कहा कि मैं एफिडेविट दूं कि रोजगार संघर्ष यात्रा के बाद हमने कितने लोगों को रोजगार दिया। रविवार को जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि मेरी जिंदगी खुली किताब है। मैने अपने पिता के पद चिन्हों पर चलकर अपना राजनीतिक करियर शुरू करने से पहले पूरे प्रदेश में रोजगार यात्रा की।
उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं के रोजगार के लिए आवाज उठाना अगर गुनाह है तो यह गुनाह मैं बार बार करूंगा। मैं गर्व से कह सकता हूं कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अभी तक प्रदेश में 20 हजार युवाओं को रोजगार दे चुके हैं। इसके अलावा मैंने अपने बल पर दो साल 3 बड़े रोजगार मेले लगाए हैं। इनका सारा खर्चा मैने अपनी जेब से दिया है। खुद यह नेता कहते हैं कि मैं ज्यादा युवाओं को नौकरियां दे रहा हूं। एक ही क्षेत्र के युवाओं को ज्यादा नौकरी दे रहा हूं। यह नेता मुझ पर आरोप लगा रहे हैं कि मैं एक क्षेत्र के युवाओं को नौकरियां देकर पक्षपात कर रहा हूं और दूसरी तरफ बिक्रम ठाकुर कहते हैं कि मैने कितने युवाओं को रोजगार दिया। उन्होंने कहा कि यह कहने से पहले पूर्व मंत्री आरोप लगाने से पहले होमवर्क कर ले।
आरएस  बाली ने कहा कि अब मैं फिर से तथ्यों के साथ सभी आरोपों का मुंहतोड़ जवाब दूंगा। मैं ईमानदारी से प्रदेश के विकास के लिए काम कर रहा हूं इसलिए हर आरोप का सटीक जवाब देना मेरा कर्तव्य है।  आरएस  बाली ने कहा कि बिक्रम ठाकुर ने मुझसे पूछा कि मैं निगम का चेयरमैन हूं या बिजनेसमैन। मैं बातें घुमाफिराकर नहीं करता हूं। मेरा परिवार 80 के दशक से बिजनेस में है। मेरे लिए राजनीति व्यवसाय नहीं सेवा है। अपने परिवार की रोजी रोटी चलाने के लिए परिवार 1980 से बिजनेस कर रहा है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

कटोहड़ कलां गौशाला का उपायुक्त ने किया औचक निरीक्षण

ऊना, 5 अगस्त – उपायुक्त राघव शर्मा ने शनिवार को कटोहड़ कलां गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में 110 गायों को आश्रय दिया गया है। चिंतपूर्णी ट्रस्ट द्वारा संचालित की...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हाटी क्षेत्र को जनजातीय दर्जा देने के मुददे पर क्षेत्रवासियों को गुमराह किया जा रहा, प्रदेश सरकार का 9 माह का कार्यकाल उपलब्धियों भरा-हर्षवर्धन चौहान

नाहन, 16 अक्तूबर। उद्योग, संसदीय मामले एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक आदर्श राज्य के रूप में विकसित हो रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

गांव नैनवां के 9 दिन से लापता युवक का सिर और एक बाजू अलग अलग जगह से सतलुज दरिया से बरामद

गढ़शंकर l गांव नैनवां का गत नौ दिनों लापता इक्कीस वर्षीय युवक के सिर और एक बाजू जिला रोपड़ के थाना नूरपुर बेदी के गांव टिब्बा टपरिया के निकट पुलिस ने सतलुज दरिया से...
article-image
हिमाचल प्रदेश

MLA राम कुमार के तीन टिपर और एक पोकलेन मशीन जब्त

एएम नाथ ।सोलन :  मानपुरा थाने के तहत हांडा कोंडी में कोलका माता मंदिर के पास खनन करते हुए पुलिस ने तीन टिपर व एक पोकलेन को पकड़ा है। आरोप है कि यह टिपर...
Translate »
error: Content is protected !!