होशियारपुर। चब्बेवाल के गांव बाडीयां व मोतियां के निकट जब सुबह सैर को निकले लोगों ने गुबारों से बंधा हुआ पाकिस्तान का झंडा मिला तो ईलाके में माहौल दहशतजदा हो गया।
सुबह जव दोनों गावों के लोग सैर करने निकले तो लोगों ने खेतों में दो दर्जन गुबारों से बंधा हुआ एक पाकिस्तन का झंडा मिला। जिसके ऊपर पाकिस्तान के फोन नंबर और गुबारों के ऊपर दिल दिल पाकिस्तान लिखा हुआ था। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर झंडे व गुबारों को कब्जे में ले लिया । चब्बेवाल के एसएचओ प्रदीप कुमार ने संपर्क करने पर बताया कि रात के समय गुबरों के साथ उड़ाया हुआ फ्लैग गांव मोतियां और बाडीयां के बीच गिरा होगा। मामले की जांच की जा रही है। उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
गुबरों से बंधा पाकिस्तान का झंडा मिला, ईलाके में दहशत
Aug 15, 2021