गढ़शंकर : शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव के शहीदी दिवस पर आम आदमी पार्टी के सिटी गढ़शंकर के अध्यक्ष गुरदियाल भनोट ने पीपल, बोहड़ नीम(त्रिवेणी)लगा शहीदों को श्रद्धांजलि दी। गुरदियल भनोट ने कहा कि इस वर्ष 23 त्रिवेणियां लगाएगे। इस वर्ष के आज यह त्रिवेणी दूसरी है। उन्होंने लोगो से आग्राह किया कि शहीदों के शहीदी दिवस व जन्म दिवस पर पौदे लगाए और वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए अहम योगदान डाले। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जन्म दिवस पर पौदे लगाने चाहिए और पौदे लगाने के बाद उनकी संभाल भी करनी चाहिए ताकि वह बृक्ष बन कर वातावरण को स्वच्छ करने में अपनी भूमिका अदा कर सके।
फोटो : आप के बरिष्ठ नेता गुरदियाल भनोट त्रिवैणी लगाते हुए।
गुरदियाल भनोट ने त्रिवैणी लगा शहीदों को दी श्रद्धांजलि : शहीद भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव के शहीदी दिवस पर
Mar 25, 2023