गढ़शंकर। मैडिकल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन पंजाब जिला होशियारपुर के डाक्टर्स साथियों की तरफ से पिछले सालों की भांति इस साल भी गुरुद्वारा शहीदां डानसीवाल में तीन दिवसीय निशुल्क मैडीकल कैंप लगाया गया।
कैंप का उद्घाटन गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य सेवादार भाई लखवीर सिंह राणा ने किया। कैंप दौरान आनंदपुर साहिब होला मोहल्ले पर जाने वाली संगत के लिए निशुल्क दवाइयों का प्रबंध किया गया है ताकि एमरजैंसी में किसी भी श्रद्धालु को कोई भी समस्या पेश न आए। इस समय आकाशदीप वेदी मौजूद थे।
कैंप का उद्घाटन गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य सेवादार भाई लखवीर सिंह राणा ने किया। कैंप दौरान आनंदपुर साहिब होला मोहल्ले पर जाने वाली संगत के लिए निशुल्क दवाइयों का प्रबंध किया गया है ताकि एमरजैंसी में किसी भी श्रद्धालु को कोई भी समस्या पेश न आए। इस समय आकाशदीप वेदी मौजूद थे।
फोटो 132 कैम्प दौरानभाई लखवीर सिंह राणा ब डॉ. आकाशदीप बेदी व अन्य।