गढ़शंकर: गुरू पूर्णिमा के अवसर पर गांव लल्लियां में श्री रघुनाथ दास महाराज के धार्मिक स्थल तीर्थयाणा में आयोजित समागम में पहुंच कर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मनीष तिवारी ने पहुंचे और श्री रघुनाथ दास महाराज के समक्ष नतमस्तक हुए। इस दौरान सांसद मनीष तिवारी ने समूह संगत को गुरू पूर्णिमा की वधाई देते हुए कहा कि पूरे देश मे गुरू पूर्णिमा दिवस को श्रद्धा भाव से मनाया जा रहा है। गुरू के समक्ष हम हमेशा नतमस्तक होते है तो उनके दर्शाए मार्ग पर चले। गुरू दुारा दी शिक्षा ही हमें अंधकार से निकालकर सही मार्ग पर लेकर जाती है। गुरू के प्रति हमारे मन में सम्मान होना अनिवार्य है। गुरू की डांट हमें धर्म मार्ग पर चलकर कामयावी तक पहुंचाने में अहम भुमिका अदा करती है। उन्होंने कोरोना महामारी से वचने के लिए सभी से सरकार व सेहत विभाग दुारा जारी की गाईलाईंनस को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का आग्राह करते हुए श्री रघुनाथ दास महाराज जी से पूर विश्व को कोरोना से मुक्त करने की प्राथना की। इस अवसर पर पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी, पंजाब लार्ज इंडस्ट्रीयल डिवैलप्मेंट र्बोड के चैयरमेन पवन दीवान, नगर कौंसिल गढ़शंकर के अध्यक्ष त्रिभंक दत्त ऐरी, सरपंच जतिंद्र ज्योति, मोहन सिंह थियाड़ा, नंबरदार सुखविंदर सिंह, कमेटी के प्रधान जसविंदर सिंह भिंदा, झलमन सिंह, चरनजीत सिंह आदि मौजूद थे।
गुरू दुारा दी शिक्षा ही हमें अंधकार से निकालकर सही मार्ग पर लेकर जाती : सांसद तिवारी , गुरू पूर्णिमा के अवसर पर धार्मिक स्थल तीर्थयाणा में सांसद तिवारी हुए नतमस्कत
Jul 24, 2021