गढ़शंकर: रिलांयस माल गढ़शंकर के समक्ष कुल हिंद किसान सभा दुारा लगाए पक्के र्मोचे में आज गुरमेल सिंह कलसी की अध्यक्षता में रोष रैली की गई। जिसे संबोधित करते हुए कुल हिंद किसान सभा के प्रदेशिक उपाध्यक्ष कामरेड दर्शन सिंह मट्टू व बीकेजू राजेवाल के हरशरन सिंह भातपुरी ने कहा कि तीनों कृषि कानूनों को रद््द करवाने व एमएसपी की गरंटी लेने के लिए चल रहे संघर्ष में मोदी सरकार कितनी चालें अपना लें उसे झुकना ही पड़ेगा। गेंहू कह फसल को संभाल कर बड़े स्त्तर पर दिल्ली कूच करने की तैयारी कर चुके है। उन्होंने दिल्ली चलने के लिए किसानों व अन्य वर्गो से एकजुट होकर पहुंचने का आग्राह किया। जनवादी स्त्री सभा की नेत्री बीबी सुभाष मट्टृ व हरभजन सिंह अटवाल ने पक्के र्मोचे में हर तरह की सहायता प्रदान करने का अश्वासन देते हुए कहा कि मोदी शाह की लोग विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष कर ही मोदी शाह की जोड़ी की तानाशाही खतम की जा सकती है। इस समय कैप्टन करनैल सिंह, हरभजन सिंह गुलपुर, रणजीत सिंह पप्पू, अवतार सिंह देनोवाल कलां, राम लुभाया डगाम, हैपी गढ़शंकर, जसविंदर सिंह गढ़श्ंाकर, सुरजीत सिंह कुल्लेवाल, मखन सिंह गढ़शंकर आदि मौजूद थे।
फोटो : रोष रैली में शामिल कामरेड दर्शन सिंह मट्टू, हरभजन सिंह अटवाल व अन्य।
गेंहू की फसल संभालने के बाद दिल्ली कूच को लेकर किसान तैयार : मट्टू
Apr 29, 2021