गेहूं की खरीद का आंकड़ा 2.5 लाख मीट्रिक टन से हुए पार, किसानों के खातों में की जा चुकी है 471.70 करोड़ रुपए की सीधी अदायगी : डिप्टी कमिश्नर

by

होशियारपुर, 02 मई: जिले में गेहूं की खरीद का आंकड़ा ढाई लाख मीट्रिक टन से पार हो गया है व बीती शाम तक मंडियों में पहुंची 261262 मीट्रिक टन गेहूं में से 261168 मीट्रिक टन(99.96 प्रतिशत) गेहूं की खरीद की जा चुकी है। यह जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि खरीद की गई फसल की किसानों के खातों में 471.70 करोड़ रुपए की सीधी अदायगी हो चुकी है, जो कि 98 प्रतिशत बनती है।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि गेहूं की लिफ्टिंग के कार्य में तेजी आई है और अब तक 127131 मीट्रिक टन गेहूं की मंडियों में लिफ्टिंग की जा चुकी है, जो कि 72 घंटों के हिसाब से 62 प्रतिशत बनती है। उन्होंने बताया कि जिले में सभी 74 मंडियों में गेहूं की निर्विघ्न खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक पनग्रेन की ओर से 75030 मीट्रिक टन, मार्कफैड की ओर से 62713, पनसप की ओर से 60422, पंजाब स्टेट वेयर हाउस कार्पोरेशन की ओर से 37175, एफ.सी.आई की ओर से 21044 और व्यापारियों की ओर से 4784 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि मौसम के मिजाज को ध्यान में रखते हुए संबंधित अधिकारियों को जरुरी प्रबंधों संबंधी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि मंडियों में फसल को किसी तरह का नुकसान न हो।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से मंडियों में गेहूं का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष प्रबंध किए गए हैं। मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए शैड, पंखे, पीने वाला पानी आदि की पूरी व्यवस्था की गई है।
उन्होंने किसानों को अपील करते हुए कहा कि मंडियों में फसल पूरी तरह सूखा कर ही लाएं व सांय 7 बजे से सुबह 10 बजे तक कंबाइनों से फसल की कटाई न करवाई जाए। उन्होंने कहा कि शाम के समय कंबाइनों से गेहूं की कटाई करवाने के समय कंबाइनों नमी वाली फसल भी काट देती है, जिससे फसल में नमी की मात्रा बढ़ जाती है। उन्होंने किसानों को अपील की कि वे गेहूं के अवशेषों व नाड़ को आग न लगाकर वातावरण को दूषित होने से बचाएं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पंजाब सरकार की आर्थिक मंदहाली के चलते उद्योग विभाग, गमाडा तथा अन्य विभागों के विकास कार्य होंगे ठप : तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर/दलजीत अज्नोहा : पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया हैं कि पंजाब में आर्थिक मंदहाली की स्थिति इतनी विगड़ चुकी हैं कि पंजाब सरकार...
article-image
पंजाब

अकाली – बसपा गठबंधन का कांग्रेस पार्टी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा : पंकज

गढ़शंकार। पंजाब सरकार द्वारा मनोनीत श्री गुरु रविदास मेमोरियल फाउंडेशन के सदस्य तथा पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी लीगल सैल के को-चेयरमैन पंकज कृपाल एडवोकेट ने पोसी गांव में मीटिंग को संबोधन करते हुए कहा...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

 10.15 ग्राम चिट्टा के साथ  मैहतपुर में पंजाब का युवक गिरफ्तार

रोहित जसवाल :  ऊना। सब्जी मंडी मैहतपुर में एक युवक को 10.15 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान विशाल गुप्ता (27) निवासी जालंधर कैंट जिला जालंधर पंजाब के रूप में...
article-image
पंजाब

Vakhra Swag’ Set to Add

Hoshiarpur/ Daljeet Ajnoha/Nov.1 : The much-awaited grand winter exhibition “Vakhra Swag”, organized by RJ Creators, is set to take place in Hoshiarpur on December 26. The vibrant poster of the upcoming event was officially...
Translate »
error: Content is protected !!