गेहूं की खरीद का आंकड़ा 2.5 लाख मीट्रिक टन से हुए पार, किसानों के खातों में की जा चुकी है 471.70 करोड़ रुपए की सीधी अदायगी : डिप्टी कमिश्नर

by

होशियारपुर, 02 मई: जिले में गेहूं की खरीद का आंकड़ा ढाई लाख मीट्रिक टन से पार हो गया है व बीती शाम तक मंडियों में पहुंची 261262 मीट्रिक टन गेहूं में से 261168 मीट्रिक टन(99.96 प्रतिशत) गेहूं की खरीद की जा चुकी है। यह जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि खरीद की गई फसल की किसानों के खातों में 471.70 करोड़ रुपए की सीधी अदायगी हो चुकी है, जो कि 98 प्रतिशत बनती है।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि गेहूं की लिफ्टिंग के कार्य में तेजी आई है और अब तक 127131 मीट्रिक टन गेहूं की मंडियों में लिफ्टिंग की जा चुकी है, जो कि 72 घंटों के हिसाब से 62 प्रतिशत बनती है। उन्होंने बताया कि जिले में सभी 74 मंडियों में गेहूं की निर्विघ्न खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक पनग्रेन की ओर से 75030 मीट्रिक टन, मार्कफैड की ओर से 62713, पनसप की ओर से 60422, पंजाब स्टेट वेयर हाउस कार्पोरेशन की ओर से 37175, एफ.सी.आई की ओर से 21044 और व्यापारियों की ओर से 4784 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि मौसम के मिजाज को ध्यान में रखते हुए संबंधित अधिकारियों को जरुरी प्रबंधों संबंधी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि मंडियों में फसल को किसी तरह का नुकसान न हो।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से मंडियों में गेहूं का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष प्रबंध किए गए हैं। मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए शैड, पंखे, पीने वाला पानी आदि की पूरी व्यवस्था की गई है।
उन्होंने किसानों को अपील करते हुए कहा कि मंडियों में फसल पूरी तरह सूखा कर ही लाएं व सांय 7 बजे से सुबह 10 बजे तक कंबाइनों से फसल की कटाई न करवाई जाए। उन्होंने कहा कि शाम के समय कंबाइनों से गेहूं की कटाई करवाने के समय कंबाइनों नमी वाली फसल भी काट देती है, जिससे फसल में नमी की मात्रा बढ़ जाती है। उन्होंने किसानों को अपील की कि वे गेहूं के अवशेषों व नाड़ को आग न लगाकर वातावरण को दूषित होने से बचाएं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

विदेश भागे अपराधियों को लाएंगे वापस : तुरंत FIR दर्ज करने के डीजीपी गौरव यादव नेदिए आदेश

अमृतसर  । राज्य में सुरक्षा प्रबंधों को मजबूत बनाने के लिए डीजीपी गौरव यादव ने सोमवार को अमृतसर और जालंधर में राज्य के सभी डीआईजी, पुलिस कमिश्नरों, एसएसपीजी व अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा...
article-image
पंजाब

एनआईए ने पंजाब और हरियाणा में सिख फॉर जस्टिस के आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू से जुड़े संदिग्धों के 14 परिसरों पर की छापेमारी

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को पंजाब में गैरकानूनी एसोसिएशन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) से जुड़े संदिग्धों के परिसरों पर छापेमारी की। एनआईए ने पंजाब और हरियाणा में ‘गैरकानूनी एसोसिएशन’ सिख...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

2000 रुपये तक के पेमेंट पर 18 फीसदी जीएसटी लगा सकती : कार्ड से पेमेंट करने वाले ध्यान दें ! क्या UPI पेमेंट पर होगा असर?

अगर आप क्रेडिट कार्ड या फिर डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है। जल्द ही आपको डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना महंगा पड़ सकता है। सरकार...
article-image
पंजाब

Rayat Bahra Pharmacy College Hosts

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/August 21 : The halls of Rayat Bahra Pharmacy College buzzed with creativity as students participated in a dynamic poster-making competition centered around the theme “Pharmacist: The Backbone of Healthcare System.” The competition...
Translate »
error: Content is protected !!