गैंगस्टर के पांव में लगी गोली : पुलिस से बचकर भागने के लिए पुलिस पर कर दी थी फायरिंग, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में भी की फायरिंग

by

फिरोजपुर : तलवंडी भाई चौक पर शुक्रवार सुबह गैंगस्टर और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें गैंगस्टर गुरप्यार सिंह के पांव में गोली लगी है, पुलिस ने जख्मी हालत में गैंगस्टर को गिरफ्तार कर जीरा सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया है। गुरप्यार हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से आतंकी घोषित किए गए गैंगस्टर अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला का साथी है। इसकी पुलिस को कई आपराधिक मामलों में तलाश थी। गुरप्यार तलवंडी भाई में चौहान ज्वेलर्स की रेकी करने पहुंचा था। उससे अर्श डल्ला ने लगभग पचास लाख रुपये की फिरौती मांगी थी, जो चौहान ने देने से इनकार कर दिया था। पुलिस का मानना है कि ये किसी की हत्या करने की फिराक में भी था, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया है।
पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी कि गैंगस्टर गुरप्यार सिंह वासी तलवंडी भंगेरियां तलवंडी भाई में रेकी करने पहुंचा हुआ है। पुलिस ने गुरुवार शाम से ही तलवंडी भाई व अन्य जगहों पर नाकाबंदी कर घेराबंदी की हुई थी। शुक्रवार सुबह बाइक पर सवार होकर तलवंडी भाई के चौक के पास पहुंचा तो पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, उसने पुलिस से बच निकलने के लिए अपनी 38 बोर रिवाल्वर से फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उस पर फायरिंग की, गोली उसके पांव में लगी। उसे जख्मी हालत में गिरफ्तार कर जीरा सिविल अस्प्ताल में दाखिल करवाया है। फिरोजपुर रेंज के डीआईजी रणजीत सिंह ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गैंगस्टर गुरप्यार तलवंडी भाई में किसी बड़ी वारदात देने की फिराक में है। गुरुवार शाम से ही सीआईए स्टाफ जीरा, तलवंडी भाई पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियां गुरप्यार की लोकेशन ट्रेस कर रही थी। आज सुबह जैसे ही बाइक पर सवार गुरप्यार तलवंडी भाई चौक पहुंचा तो पुलिस ने उसे रुकने के लिए कहा लेकिन पुलिस से बचकर भागने के लिए उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। गोली उसके पांव में जाकर लगी और वह जख्मी हो गया। उसे काबू कर जीरा सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया है।
गुरप्यार आतंकी घोषित किए अर्श डल्ला का साथी है। अर्श डल्ला ने तलवंडी भाई के चौहान ज्वेलर्स से लाखों में फिरौती मांगी थी, जो उसने देने से इनकार कर दिया था। 12 नवंबर को गैंगस्टरों ने चौहान के घर पर फायरिंग की थी। गुरप्यार चौहान ज्वेलर्स की रैकी करने पहुंचा था और इसने किसी की हत्या भी करनी थी। पुलिस को इसकी तलाश थी क्योंकि ये ड्रग्स, हथियार तस्करी व टारगेट किलिंग की वारदातों में शामिल रहा है। डीआईजी ने कहा कि तलवंडी भाई पुलिस ने गैंगस्टर गुरप्यार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

7 मिनट में 6 धमाके : रात के अंधेरे में अमृतसर में किसने गिराई मिसाइलें?

अमृतसर :  गुरुवार तड़के अमृतसर में अचानक सात मिनट में 6 बड़े धमाकों की आवाज सुनाई दी। सुबह अमृतसर के तीन गांव के खेत पर मिसाइलें पड़ी मिली। मिलाइलें मिलने की जानकारी होते ही...
article-image
पंजाब

सरकारी मिडल स्कूल कितना में वन महोत्सव मनाया

गढ़शंकर : 16 जुलाई: शहीद सरवन दास सरकारी मिडल स्कूल कितना में स्कूल प्रभारी हरदीप कुमार के नेतृत्व में पौधे लगाकर वन महोत्सव मनाया गया। इस मौके स्कूल प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन श्री सतनाम...
article-image
पंजाब , हरियाणा

लांडा से अलग होकर और खूंखार हुआ रिंदा, दोनों थे जिगरी दोस्‍त : माफिया से हाथ मिलकर दिया चंडीगढ़ ब्‍लास्‍ट को अंजाम

चंडीगढ़ :  चंडीगढ़ के सेक्टर-10 की एक कोठी में बुधवार शाम को कम तीव्रता के विस्‍फोट के मामले की जांच पंजाब पुलिस के साथ-साथ राष्‍ट्रीय सुरक्षा एजेंसी एनआईए भी कर रही है. दावा किया...
पंजाब

बहला फुसलाकर ले जाने के आरोप में अज्ञात पर मामला दर्ज

 माहिलपुर – थाना माहिलपुर पुलिस ने 19 वर्षीय लड़कीं को शादी का प्रलोभन देकर भगा ले जाने के आरोप में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। दर्ज मामले के अनुसार लड़कीं के पिता...
Translate »
error: Content is protected !!