गैंगस्टर के पांव में लगी गोली : पुलिस से बचकर भागने के लिए पुलिस पर कर दी थी फायरिंग, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में भी की फायरिंग

by

फिरोजपुर : तलवंडी भाई चौक पर शुक्रवार सुबह गैंगस्टर और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें गैंगस्टर गुरप्यार सिंह के पांव में गोली लगी है, पुलिस ने जख्मी हालत में गैंगस्टर को गिरफ्तार कर जीरा सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया है। गुरप्यार हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से आतंकी घोषित किए गए गैंगस्टर अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला का साथी है। इसकी पुलिस को कई आपराधिक मामलों में तलाश थी। गुरप्यार तलवंडी भाई में चौहान ज्वेलर्स की रेकी करने पहुंचा था। उससे अर्श डल्ला ने लगभग पचास लाख रुपये की फिरौती मांगी थी, जो चौहान ने देने से इनकार कर दिया था। पुलिस का मानना है कि ये किसी की हत्या करने की फिराक में भी था, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया है।
पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी कि गैंगस्टर गुरप्यार सिंह वासी तलवंडी भंगेरियां तलवंडी भाई में रेकी करने पहुंचा हुआ है। पुलिस ने गुरुवार शाम से ही तलवंडी भाई व अन्य जगहों पर नाकाबंदी कर घेराबंदी की हुई थी। शुक्रवार सुबह बाइक पर सवार होकर तलवंडी भाई के चौक के पास पहुंचा तो पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, उसने पुलिस से बच निकलने के लिए अपनी 38 बोर रिवाल्वर से फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उस पर फायरिंग की, गोली उसके पांव में लगी। उसे जख्मी हालत में गिरफ्तार कर जीरा सिविल अस्प्ताल में दाखिल करवाया है। फिरोजपुर रेंज के डीआईजी रणजीत सिंह ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गैंगस्टर गुरप्यार तलवंडी भाई में किसी बड़ी वारदात देने की फिराक में है। गुरुवार शाम से ही सीआईए स्टाफ जीरा, तलवंडी भाई पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियां गुरप्यार की लोकेशन ट्रेस कर रही थी। आज सुबह जैसे ही बाइक पर सवार गुरप्यार तलवंडी भाई चौक पहुंचा तो पुलिस ने उसे रुकने के लिए कहा लेकिन पुलिस से बचकर भागने के लिए उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। गोली उसके पांव में जाकर लगी और वह जख्मी हो गया। उसे काबू कर जीरा सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया है।
गुरप्यार आतंकी घोषित किए अर्श डल्ला का साथी है। अर्श डल्ला ने तलवंडी भाई के चौहान ज्वेलर्स से लाखों में फिरौती मांगी थी, जो उसने देने से इनकार कर दिया था। 12 नवंबर को गैंगस्टरों ने चौहान के घर पर फायरिंग की थी। गुरप्यार चौहान ज्वेलर्स की रैकी करने पहुंचा था और इसने किसी की हत्या भी करनी थी। पुलिस को इसकी तलाश थी क्योंकि ये ड्रग्स, हथियार तस्करी व टारगेट किलिंग की वारदातों में शामिल रहा है। डीआईजी ने कहा कि तलवंडी भाई पुलिस ने गैंगस्टर गुरप्यार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

1 रात – 64 किलोमीटर तक शव को घुमाती रही HRTC बस : पुलिस ने चालक और परिचालक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया

संगड़ाह।   सिरमौर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की चंडीगढ़-संगड़ाह-हरिपुरधार बस के चालक और परिचालक ने एक यात्री के मृत्यु के बाद भी उसका शव...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

XEN सुरेंद्र धीमान का फूलों का गुलदस्ता देकर बीबीएमबी मजदूर भलाई संगठन, नंगल ने किया अभिनंदन

नंगल । बीबीएमबी मजदूर भलाई संगठन नंगल दुआरा अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता भवन निर्माण टाउनशिप मंडल  XEN टाउनशिप डिविजन का कार्यभार संभालने पर  सुरेंद्र धीमान को फूलों का गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया गया। इस दौरान...
article-image
पंजाब

अंबेडकर भवन गढ़शंकर में साप्ताहिक नि:शुल्क मैडीकल कैंप का मरीजों ने उठाया लाभ

गढ़शंकर: स्थानीय नंगल मार्ग पर खानपुर स्थित डा. बी.आर. अंबेडकर भवन गढ़शंकर में गौतम बुद्ध चैरीटेबल डिस्पैंसरी में साप्ताहिक नि:शुल्क मैडीकल जांच कैंप आयोजित किया गया। सुबह 11 बजे से बाद दोपहर 2 बजे...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

24,000 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में विजीलैंस ने जूनियर सहायक किया काबू : विन्द्र कुमार निवासी कम ( हिमाचल प्रदेश) की शिकायत पर किया गिरफ़्तार

माहिलपुर,  22 जुलाई :  पंजाब विजीलैंस ब्यूरो की तरफ से आज होशियारपुर जिले के नगर पंचायत माहिलपुर में तैनात जूनियर सहायक शीशपाल को 24,000 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में काबू किया गया है। ...
Translate »
error: Content is protected !!