गैंगस्टर हुसनदीप और पवित्र को कैलिफोर्निया से लाया जाएगा भारत, इंटरपोल ने जारी किया रेड कॉर्नर नोटिस;

by
बटाला। विदेश में बैठे गैंगस्टर हुसनदीप सिंह और पवित्र सिंह के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है। दोनों आरोपित कैलिफोर्निया पुलिस की हिरासत में हैं और अब इन्हें भारत लाकर बटाला पुलिस के हवाले किया जाएगा।
रेड कार्नर नोटिस जारी होने के बाद आरोपितों को भारत लाने में सहायता मिलेगी। पुलिस के अनुसार दोनों ही पवित्र-चौड़ा गैंग के मुख्य सरगना हैं और माझा क्षेत्र में जघंन्य अपराधों में शामिल हैं।
इन पर दर्ज हैं कई आपराधिक मामले :  एसएसपी बटाला सोहेल कासिम मीर ने बताया कि पंजाब के माझा क्षेत्र में सक्रिय पवित्र- चौड़ा गिरोह के मुखिया पवित्र सिंह और हुसनदीप सिंह पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। गैंगस्टर पवित्र सिंह के नेतृत्व में यह गिरोह हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, रंगदारी जैसे जघन्य अपराधों में शामिल रहा है।
एसएसपी ने बताया कि अप्रैल 2023 में बटाला के रहने वाले पवित्र और उसके करीबी हुसनदीप सिंह को उत्तरी कैलिफोर्निया में हिंसक घटनाओं सें संलिप्त होने के बाद एजेंसियों के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान कैलिफोर्निया अमेरिका में गिरफ्तार किया गया था।  इंटरपोल की तरफ से जारी रेड कार्नर नोटिस काफी ताकतवर है, जो इंटरनेशनल कानून और एजेंसियों की मदद करता है,जिससे वे विदेशों में बैठे अपराधियों को आसानी से ढूंढ सकते हैं।
गांव शाहबाद के रहने वाले हैं दोनो गैंगस्टर :  गैंगस्टर हुसनदीप सिंह गांव शाहबाद थाना रंगड़ नंगल का रहने वाला है, जबकि पवित्र चौड़ा गांव का निवासी है। दोनों अपना गैंग बना कर अपने गुर्गों से जघंन्य आपराधिक गतिविधियों का अंजाम देते आ रहे हैं। आरोपितों ने अकाली दल नेता के पति की जनवरी 2020 में मजीठा विधानसभा क्षेत्र के गांव अमरपुरा में हत्या की थी।  नवंबर 2019 में इस गिरोह ने पुरानी रंजिश के चलते बटाला के एक युवक की हत्या करने की जिम्मेदारी ली थी। गिरोह के सरगना पवित्र सिंह के खिलाफ अमृतसर जिले में छह और गुरदासपुर जिले में दो मामले दर्ज हैं। इस गैंग के तार कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के साथ संगठित अपराध से जुड़े हुए हैं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पीएम मोदी की साधना 45 घंटे तक चलेगी : 45 घंटे के कठोर ध्यान में ना तो वह अन्न ग्रहण करेंगे, ना ही किसी से बात करेंगे, जरूरत पड़ने सिर्फ केवल नींबू पानी का सेवन करेंगे

कन्याकुमारी :  लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग से पहले तमिलनाडु के कन्याकुमारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साधना में लीन हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि ध्यान कक्ष में पीएम मोदी...
article-image
पंजाब

सत्संग की महिमा केवल बातों तक सीमित नही : स्वामी विशेषानंद

गढ़शंकर  :  अलख आश्रम की तरफ से ‘गुरू पूजा व्यास पूर्णिमा’ के अवसर पर गांव समुंदड़ा स्थित प्राचीन शिव मंदिर महेशियाना में दो दिवसीय सत्संग समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माहिलपुर...
article-image
पंजाब

आढ़ती एसोसिएशन पंजाब का शिष्ट मंडल भारतीय संत समाज की बड़ी शख्सियत स्वामी कृष्णानंद जी से मिला

गढ़शंकर : आढ़ती एसोसिएशन पंजाब का शिष्ट मंडल प्रांतीय अध्यक्ष रविन्द्र सिंह चीमा की अध्यक्षता में स्वामी कृष्णानंद जी महाराज राष्ट्रीय अध्यक्ष गौ सेवा मिशन को उनके आश्रम बीनेवाल में मिला और भारत सरकार...
article-image
पंजाब

टूटी सड़कें न बनने पर लोगों ने लगाया पक्का धरना 9वे दिन भी जारी

माहिलपुर – माहिलपुर, जेजों व कोटफातुही इलाके के दर्जनों गांवों के लोगों ने जेजों से माहिलपुर, माहिलपुर से कोटफातुही, कोटफातुही से मेहटियाना व गढ़शंकर से झुंगिया बीत की टूटी सड़कों की सरकार द्वारा समय...
Translate »
error: Content is protected !!