*गोमा ने नवाज़े डीएवी आलमपुर के होनहार : सरकार शिक्षा को दे रही विशेष महत्व : यादविंदर गोमा*

by
आलमपुर, 15 नवंबर :- डीएवी सीनियर सेकंडरी स्कूल आलमपुर के वार्षिकोत्सव में आयुष, युवा सेवायें एवं खेल मंत्री, यादविंदर गोमा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। मंत्री ने इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया।
यादविंदर गोमा ने डीएवी संस्थान, अध्यापकों, अभिभावकों और छात्रों को वार्षिक उत्सव की बधाई दी। उन्होंने कहा कि किसी भी संस्थान में वार्षिक उत्सव का विशेष महत्व और इसका छात्र वर्षभर इंतज़ार करते हैं। उन्होंने कहा कि वार्षिक उत्सव एक वर्ष में प्राप्त उपलब्धियों को सम्मानित करने और आत्मावलोकन का अवसर होता है। उन्होंने कहा कि डीएवी संस्थान पूरे भारत में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थानों में हैं और जयसिंहपुर विधान सभा क्षेत्र के आलमपुर में भी यह संस्थान बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवा रहा है। उन्होंने कहा कि संस्थान के लिए गौरव की बात है इसमें शिक्षा प्राप्त विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।
गोमा ने कहा कि छात्र अपने प्रति ईमनदार रहे, केवल कठोर परिश्रम और आत्मविश्वास से ही निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं और बच्चों को निखारने में शिक्षकों का ही सबसे बड़ा योगदान होता है। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और कर्तव्यों का भी अवश्य ज्ञान दें।
उन्होंने बच्चों में छिपी प्रतिभा की पहचान कर अध्यापकों से छात्रों की रुचि के अनुरूप आगे बढ़ाने के लिये मार्गदर्शक के रूप में कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया। गोमा ने कहा कि प्रदेश में गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में शिक्षा क्षेत्र को विशेष महत्व दिया जा रहा है।
उन्होंने विद्यालय को जाने वाले संपर्क मार्ग के शेष कार्य को पूरा करने, विद्यालय में पानी की समस्या को दूर करने, रिटेनिंग वॉल के लिए 5 लाख तथा विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए 51 हजार देने की घोषणा की।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
इससे पहले विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. विक्रम सिंह ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में एसडीएम संजीव ठाकुर, नायब तहसीलदार राजीव शर्मा, बीडीओ सिकंदर कुमार, जसवंत डढवाल, ओपी धीमान, विद्यालय के प्रबंधक बी के यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, छात्र,अभिभावक और अध्यापक उपस्थित रहे ।
इससे पहले मंत्री ने जयसिंहपुर विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत टटरोड़ा स्तिथ गुरुद्वारा में श्री गुरु नानक देव जी की जयंती पर शीश नवाया और प्रदेशवासियों को सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी की जयंती पर शुभकामनाएं दी।
Like

 

Comment
Send
Share

Facebook

Facebook

Facebook

Facebook

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

लोकसभा निर्वाचन 2024 की अवधि के दौरान नगदी ले जाते समय साथ रखें आवश्यक दस्तावेज-  DC मुकेश रेपसवाल

एएम नाथ। चंबा 17 मार्च :  उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने कहा कि लोक सभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंबा मुकेश रेपसवाल ने लोकसभा चुनाव 2024 की प्रक्रिया के दौरान...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पुलिस पर हमला : परवाना नोट कराने गई पुलिस पार्टी पर ईंटों से हमला और तलवारें लेकर पीछे भागे :  दो महिलाओं सहित चार विरुद्ध मुकदमा दर्ज

गढ़शंकर, 13 जुलाई : सैला खुर्द पुलिस चौकी में एक शिकायत के संबंध में अपना पक्ष रखने के लिए चौकी में हाजर होकर अपना पक्ष रखने के लिए परवाना नोट करवाने गए दो पुलिस...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कांग्रेस नेताओं की कटी जेबें : हमीरपुर में कांग्रेस प्रचार कमेटी की जनसभा दौरान, एक नेता का 60,000 रुपये का मोबाइल चोरी

रिष्ठ नेता का महंगा मोबाइल चोरी हमीरपुर : कांग्रेस प्रचार कमेटी के चेयरमैन एवं टिकट वितरण कमेटी के सदस्य सुखविंद्र सिंह सुक्खू की वीरवार को गांधी चौक हमीरपुर पर आयोजित जनसभा में 7 पदाधिकारियों...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी 30 मई को ‘जय हिन्द सभा’ का करेगी आयोजन : हिमाचल प्रदेश एकमात्र ऐसा राज्य है जो शहीद सैनिकों के परिजनों को 30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता कर रहा प्रदान – उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया

एएम नाथ। शिमला : उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने आज यहां जानकारी दी कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी 30 मई, 2025 को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के अंतर्गत वीर सैनिकों के सम्मान में एक विशेष...
Translate »
error: Content is protected !!