गढ़शंकर (सतलुज ब्यास टाइम्स): गढ़शंकर नंगल रोड़ पर पहाड़ी के बीच कल तीन 25 वर्षीय युवक को अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने गोलियां मार कर हत्या कर दी।
जानकारी मुताबिक अड्डा झूंगीयां मेबरेडीमेड की दुकान करने वाले गांव कोकोवाल निवासी नवीन कुमार उर्फ नवी के पास गांव सीहवां का 20 वर्षीय आर्यन पुत्र अमित कुमार स्विफ्ट गाड़ी में लुधियाना से रात करीब 11.00 वजे दुकान के लिए समान खरीद कर आ रहे थे।
किसी कारण रात वह दोनों शाहपुर कोट के बीच पहाड़ी में रुके थे तो गढ़शंकर साइड से तीन युवक मोटरसाइकिल पर आए और आर्यन के सिर व छाती में गोलियां मार कर फरार हो गए। जिससे आर्यन की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर डीएसपी गढ़शंकर जसप्रीत सिंह व एएसआई रछपाल सिंह घटनास्थल पहुँचे और आर्यन का शव कब्जे में लेकर घटनास्थल का जायजा लिया आरोपियों को पकड़ने की कोशिशें शुरू कर दी है।
उलेखनीय है के आर्यन ने अपनी दुकान कल अपनी दुकान शुरू करनी थी और उसके लिए ही कपड़ा व अन्य समान लेने के लिए नवीन के साथ लुधियाना गया था।