गोलियां मार कर नौजवान का कत्ल : जाना था कनाडा कुछ दिनों बाद अपनी पत्नी के पास

by

अमृतसर, 1 अक्तूबर
थाना घरिंडा के गांव बासरके समीप गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी (28) को कुछ व्यक्तियों ने गोलियां मार कर कत्ल कर दिया। पता लगा है कि गतरात्रि कुछ लोग उसको अपने साथ पार्टी में लेकर चले गए तथा गेट के निकट वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस कातिलों का पता लगाने में जुट गई है। गुरप्रीत ने कुछ दिन बाद ही अपनी चार साल की लडक़ी के साथ कनाडा जाना था।
डीएसपी संजीव ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। दूसरी तरफ पुलिस ने घटनास्थल तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच शुरु कर दी है। पारिवारिक सदस्यों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक गुरप्रीत सिंह गोपी का विवाह पांच साल पहले हुआ थाष उसकी पत्नी कनाडा में है तथा वह अपनी चार वर्षीय लडक़ी के साथ यहां रह रहा है। करीब 20 दिनों बाद उसने अपनी बच्ची समेत पत्नी के पास कनाडा पहुंचना था।
शुक्रवार रात को कुछ दोस्त उसके पास पहुंचे तथा उसे पार्टी में हिस्सा लेने के लिए अपने साथ ले गए। हालांकि उसके बाद उनके बारे में कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस को शनिवार सुबह बासरके रेलवे फाटक के समीप गुरप्रीत सिंह का शव सफेद कपड़ों में मिला। उसके शरीर पर तीन गालियों के निशान थे। स्पष्ट था कि मुलजिमों ने गुरप्रीत को सडक़ पर गोली मार दी तथा फिर शव को कार में रखकर एसी चालू कर दिया। पुलिस आरोपियों तथा घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

You may also like

पंजाब

पीआरटीसी की बसों पर भिंडरावाले की तस्वीरें हटाने के आदेश

एसजीपीसी ने जताई आपत्ति अमृतसर : पंजाब रोड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (पीआरटीसी) तथा पैपसू की कुछ बसों के ड्राइवरों तथा कंडक्टरों द्वारा अपनी बसों पर जरनैल सिंह भिंडरावाल तथा समर्थकों की तस्वीरें लगाई गई हैं।...
पंजाब

Dr. Gaurav Parashar, Head of

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Sept.23:  Dr. Gaurav Parashar, Head of the Mechanical Engineering Department at Rayat Bahra Institute of Engineering and Nanotechnology, Hoshiarpur, has been ranked among the top 2% scientists worldwide. This recognition comes from a...
पंजाब

मुश्किल में चर्चित पूर्व कांग्रेसी मंत्री भारत भूषण आशू

चंडीगढ़। पंजाब के चर्चित पूर्व कांग्रेसी मंत्री भारत भूषण आशू बड़ी मुश्किल में फंसते जा रहे हैं। उनके खिलाफ एक नहीं बल्कि 18 शिकायतें पंजाब विजिलेंस ब्यूरो को मिली हैं। लगभग सभी शिकायतें फूड...
पंजाब

पंजाब पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने मांगों को लेकर बैठक: सरकार की लंबे समय से मांगों के प्रति टाल-मटोल की नीति की तीखी आलोचना  

गढ़शंकर,  3 नवम्बर: आज पंजाब पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की मासिक बैठक सरूप चंद तहसील महासचिव गढ़शंकर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कर्मचारियों और पेंशनर्स की मांगों और समस्याओं पर खुलकर चर्चा की गई।...

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!