गोलियों की तड़तड़ाहट – ट्रिपल मर्डर, गुरुद्वारे के पास एक ही परिवार के 3 लोगों को मारी गोली

by

फिरोजपुर : फिरोजपुर जिले में मंगलवार को बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने दिनदहाड़े तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी.।हत्या की यह वारदात गुरुद्वारा अकालगढ़ साहिब के पास हुई। गुरुद्वारे के पास बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया।   मृतकों में एक लड़की भी है. वहीं वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया.। पुलिस घटनास्थल पर जांच-पड़ताल में जुटी है. तीनों मृतक एक ही परिवार के हैं।

घटना मंगलवार दोपहर की है. एक सफेद रंग की कार में पांच लोग सवार होकर कहीं जा रहे थे.। जब यह लोग गुरुद्वारा अकालगढ़ साहिब के सामने कार से पहुंचे, तभी हमलावर बाइक से आए और कार पर फायरिंग करने लगे। हमलावरों ने करीब 20 राउंड कार पर फायरिंग की और फरार हो गए।  गोलीबारी की घटना से आसपास हड़कंप मच गया। आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई।

कार पर की अंधाधुंध फायरिंग :   पुलिस ने जब कार का दरवाजा खोलकर देखा तो उसमें तीन लोग मृत पड़े मिले। मृतकों में एक लड़की भी थी।  वहीं दो महिलाएं भी थीं, जो मामूली रूप से घायल हो गई थीं।  पुलिस ने मौके पर महिलाओं को प्राथमिक उपचार दे, उनसे घटना के बारे में जानकारी ली।  महिलाओं ने बताया कि मृतक लड़की की एक महीने बाद होनी शादी थी। वह अपने दोनों भाइयों के साथ शॉपिंग करने जा रही थी, तभी एका-एक उनकी कार पर फायरिंग होने लगी।

एक मृतक युवक की पहचान दिलप्रीत सिंह (29) के रूप में हुई.। दिलप्रीत पर हत्या के दो मामले दर्ज थे।  बाकी मृतकों में दलजीत का एक भाई और बहन शामिल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दो नकाबपोश बाइक पर आए और इनकी कार रुकवाई कार रुकते ही उस पर फायरिंग करने लगे।  घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

एक माह बाद लड़की की शादी होनी थी :   पुलिस ने बताया कि हत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.। मृतक लड़की जसप्रीत कौर की एक महीने बाद शादी होनी थी। परिवार शादी की खरीदारी के लिए बाहर जा रहा था।  गुरुद्वारा अकालगढ़ साहिब के पास इनकी कार पर हमला हुआ।  गोली लगने से लड़की की भी मौके पर मौत हो गई।  फिलहाल नाकेबंदी कर हमलावरों की तलाश की जा रही है। हमलावरों की पहचान के लिए सड़क पर लगे CCTV फुटेज की भी जांच की जा रही है।

जांच में जुटी पुलिस :   घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है और हमलावरों की पहचान की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब के पास हुई घटना में घायल व्यक्ति की हालत भी नाजुक बनी हुई है।

You may also like

पंजाब

The Mashal of ‘Khedan Watan

Cabinet Minister Bram Shankar Jimpa, MP Dr. Raj Kumar Chabbewal, Deputy Commissioner Komal Mittal and Mayor Surinder Kumar along with international players participated in the Mashal march – Cabinet Minister Jimpa and MP Dr....
पंजाब

मेंहिंदवानी में रक्तदान शिविर में 54 यूनिट रक्त एकत्रित : सेवानिवृत्त सूबेदार संतोख चंद द्वारा अपने दिवंगत पुत्र गौरव जोशी की स्मृति को समर्पित सेवानिवृत्त सूबेदार संतोख चंद द्वारा अपने दिवंगत पुत्र गौरव जोशी की स्मृति को समर्पित एक रक्तदान शिविर लगाया रक्तदान शिविर

गढ़शंकर, 19 फरवरी  : मेंहिंदवानी गांव की धर्मशाला में जिला रेड क्रॉस सोसायटी के नेतृत्व और ब्लड डोनर काउंसिल नवांशहर के तकनीकी सहयोग से सेवानिवृत्त सूबेदार संतोख चंद द्वारा अपने दिवंगत पुत्र गौरव जोशी...
पंजाब

स्कॉलरशिप कार्यक्रम ‘मेरे शहर के 100 रतन’ पंजाब में क्रैक अकादमी दुवारा लॉन्च

होशियारपुर: पंजाब भर में 11,700 मेधावी छात्रों के लिए शैक्षिक अवसरों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से क्रैक अकादमी दुवारा एक स्कॉलरशिप कार्यक्रम ‘मेरे शहर के 100 रतन’ को आज लॉन्च किया गया।  अकादमी...
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

राज्यसभा से सस्पेंड आप सांसद राघव चड्ढा : अगले सत्र में भी रहेंगे संजय सिंह बाहर

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा को राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया गया है। विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक वे सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं सकेंगे। आप के...
error: Content is protected !!