गोली लगने से नही बल्कि इस वजह से सरपंच के पति की गई जान : फिल्लौर के गोराया में फायरिंग मामले में पुलिस का बड़ा दावा

by
फिल्लौर :  फिल्लौर के गोराया में जश्न के दौरान गोली चलाए जाने के एक वीडियो में कथित तौर पर गिरते हुए दिखाई दे रहे 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत वास्तव में दिल का दौरा पड़ने से हुई थी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।  पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जालंधर के फिल्लौर के गोराया में चक देसराज गांव की सरपंच के पति परमजीत सिंह 17 फरवरी को शादी से पहले की रस्म जागो के दौरान बेहोश हो गए थे।
                      पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो से ऐसा लग रहा है कि कार्यक्रम में नाच रहे एक अतिथि ने उन्हें गोली मार दी. पुलिस ने बताया कि उन्हें फगवाड़ा के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. जालंधर के गोराया थाने के सहायक उपनिरीक्षक सुरिंदर मोहन ने बताया कि सिंह की पत्नी ने फिल्लौर के डीएसपी को बताया कि उन्हें कोई गोली नहीं लगी थी, बल्कि दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई थी।
पत्नी ने किया ये दावा
उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी ने यह दावा भी किया कि दिल का दौरा पड़ने के कारण वह गिर गए थे. अधिकारी ने बताया कि घटना के एक दिन बाद सिंह के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया था, इसलिए पोस्टमार्टम नहीं हो सका. पुलिस ने फगवाड़ा के अस्पताल से भी सिंह के परिवार के दावों की पुष्टि करवाई. मोहन ने बताया कि डॉक्टरों ने पुलिस को बताया कि सिंह की मौत अस्पताल लाए जाने से पहले ही हो चुकी थी।
उन्होंने कहा कि डॉक्टर ने डीएसपी (फिल्लौर) को बताया कि शरीर पर गोली का कोई निशान नहीं था. पुलिस ने बताया कि जश्न में गोली चलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
वायरल वीडियो में क्या?
दरअसल, सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें देखा जा सकता है कि एक शादी समारोह में कुछ लोग डांस कर रहे होते हैं. इसी बीच एक शख्स अपनी रिवॉल्वर से एक के बाद एक तीन गोलियां फायर करता है. पहली गोली की फायरिंग की साथ ही पास में ही डांस कर रहा शख्स गिर जाता है. इसके बावजूद एक के बाद एक दो गोलियां और चलाई जाती हैं. इसके बाद जब लोग उस शख्स को उठाने जाते हैं तो वह उठने का प्रयास करता है लेकिन उठ नहीं पाता और उसकी मौत हो जाती है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

चंडीगढ़ बम ब्लास्ट के पीछे किसकी साजिश? अब तक दो गिरफ्तार – अब NIA की टीम संभालेगी कमान;

चंडीगढ़। सेक्टर-26 में हुए बम धमाकों के आरोप में काबू किए गए दो संदिग्ध हमलावरों ने एनआइए भी पूछताछ करेगी। हमलों के पीछे का करण पता लगाने के लिए उनसे सवाल-जवाब किए जा रहे...
article-image
पंजाब

2 तस्कर ग्रिफ्तार : 27 अवैध पिस्तौल (.30 बोर) और 470 जिंदा कारतूस बरामद

फिरोजपुर  :  फिरोजपुर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस विंग फिरोजपुर/फरीदकोट और एसएसओसी फाजिल्का की संयुक्त कार्रवाई में दो हथियार तस्करों को  27 अवैध पिस्तौल (.30 बोर) और 470 जिंदा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया है।...
article-image
पंजाब

“आयुष्मान भव” सेवा पखवाड़े का उद्देश्य लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना: DC कोमल मित्तल

होशियारपुर, 23 सितंबर : डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि 13 सितंबर को देश के माननीय राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर शुरु किया गया “आयुष्मान भव” कार्यक्रम जिले में प्रभावी तरीके से चल...
article-image
पंजाब

15876 केसों का मौके पर निपटारा, वर्ष 2024 की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ : लोक अदालत के लिए जिले में 27 बैंचों का किया गया गठन

वर्षों से लंबित मामलों का मौके पर ही किया गया निपटारा होशियारपुर, 9 मार्च: जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी होशियारपुर की ओर से पंजाब राज कानूनी सेवाएं अथारिटी के कार्यकारी चेयरमैन व माननीय न्यायधीश  पंजाब...
Translate »
error: Content is protected !!