गढ़शंकर / सैला खुर्द। गढ़शंकर होशियारपुर रोड़ पर गांव पदराना में पड़ते ग्रेड मेनोर मैरिज पैलेस में लगी भयानक आग से पैलेस एक बड़ा हिस्सा जल कर राख हो गया और करीव एक करोड़ से ज्यादा का नुकसान का बताया जा रहा है। वहां पर लोगो ने तथा नवांशहर और कवांटम पेपर मिल की फायर बिग्रेड की गाडिय़ों ने पहुंच कर आग पर काबू डाला। हालांकि ग्रेड मेनोर मैरिज पैलेस के मालिक विपन अग्रवाल व बरूण गुप्ता ने इस संबंध कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
आज दोपहर के समय लोगो ने ग्रेड मेनोर मैरिज पैलेस में से अचानक धुआं निकलता देखा और कुछ ही मिनटों में आग पैलेस के एक बड़े हिस्से में फैल गई और आग की लपटों ने कुछ ही समय में पेलैस का एक बड़ा हिस्सा जला डाला। आग लगने की सूचना मिलते ही एसएचओ बलजिंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ पहुंच गए और नवांशहर और कवांटम पेपर मिल से फायर बिग्रेड की गाडिय़ां मंगवाई गई। जिसके बाद फायर बिग्रेड कर्मचारियोंए लोगो व पुलिस ने मिलकर आग पर काबू पाया। जिससे ग्रेड मेनोर मैरिज पैलेस का मुख्य हिस्सा तो बच गया। लेकिन कुछ समय पहले बनाया गया अगला हिस्सा पूरी तरह जल चुका था।
आग से अंदाजन नुकसान एक करोड़ से ज्यादा का बताया जा रहा है। लेकिन आग के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चला है। ग्रेड मेनोर मैरिज पैलेस में जब आग लगी उस समय कोई समागम ना होने से जानी नुकसान होने से बच गया।
एसएचओ बलजिंदर सिंह : ग्रेड मेनोर मैरिज पैलेस के मालिक पुलिस थाने शिकायत देने आए है। सवा करोड़ का नुकसान बता रहे है। लेकिन हम पूरे मामले की जांच करेगें कि आग कि कारण क्या रहे और कितना नुकसान हुया है। यह भी जांच की जाएगी।
फोटो : पैलेस में लगी आग और आग बुझाने की तथा आग से हुए नुकसान की तस्वीरें