ग्रेनेड से सिधू मूसेवाल पर होता हमला अगर हथियार हो जाते फेल : मूसेवाला हत्याकांड को लीड करने वाला शार्प शूटर प्रियवर्त फौजी स्वहित शूटर कशिश गिरफ्तार

by

चंड़ीगढ़ : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में शार्प शूटर प्रियवर्त फौजी और कशिश को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मूसेवाला हत्याकांड के मामले में पंजाब पुलिस अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिनमें शार्प शूटर्स को कोरोला गाड़ी देने वाला मनप्रीत भाऊ, गैंगस्टर मनप्रीत मन्ना और सराज मिंटू, प्रभदीप सिद्धू उर्फ पब्बी, मोनू डागर, पवन बिश्नोई, नसीब खान, मनमोहन सिंह मोहना और मूसेवाला की फैन बनकर रेकी करने वाला संदीप केकड़ा भी शामिल हैं।

प्रियवर्त फौजी हरियाणा के सोनीपत जिले के गढ़ी सिसाना का रहने वाला है। वही पूरे हत्याकांड के मॉड्यूल को लीड कर रहा था। केशव उर्फ कुलदीप गांव बेरी जिला झज्जर हरियाणा का रहने वाला है। उसके खिलाफ झज्जर में 2021 में मर्डर केस चल रहा है। केशव आवा बस्ती बठिंडा का रहने वाला है।

दिल्ली पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि मूसेवाला की हत्या में कुल 6 शार्प शूटर्स शामिल थे। जो कोरोला और बोलेरो में सवार होकर आए थे। दिल्ली पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि अगर हथियार फेल हो जाते या मौके पर कोई खतरा होता तो शार्प शूटर्स ने मूसेवाला पर ग्रेनेड अटैक की भी प्लानिंग कर रखी थी। मूसेवाला की हत्या के बाद इन शार्प शूटर्स ने गोल्डी बराड़ को कॉल कर कहा कि काम हो गया।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक इन आरोपियों से 8 हाई एक्सप्लोसिव ग्रेनेड, अंडर बैरेल ग्रेनेड लांचर बरामद किया गया है। इसे एके 47 पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा एक असॉल्ट राइफल, 3 पिस्टल, 36 राउंड कारतूस, एक पार्ट ्र्य सीरीज असॉल्ट राइफल का मिला है।

25 हजार का इनामी बदमाश फौजी
प्रियवर्त फौजी हरियाणा के सोनीपत के गढ़ी सिसाना का रहने वाला है। कुख्यात प्रियवर्त पर 2 हत्याओं समेत कुल 11 मामले दर्ज हैं। सोनीपत के खरखौदा व बरोदा थाना में उसके खिलाफ मर्डर का केस दर्ज है। 10 मामलों में उसकी गिरफ्तारी हो चुकी है। इसके बाद उसका नाम सवा साल पहले हुए कृष्ण हत्याकांड में सामने आया। जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम रखा है।

पंजाब पुलिस ने 4 शार्प शूटर्स की शिनाख्त की थी
पंजाब पुलिस ने इस मामले में 4 शार्प शूटर्स की शिनाख्त की है। इसमें हरियाणा के सोनीपत के प्रियवर्त फौजी और अंकित सेरसा के अलावा पंजाब के अमृतसर निवासी जगरूप रूपा और मोगा का रहने वाला मनु कुस्सा शामिल है। पंजाब पुलिस इन्हीं चारों की तलाश कर रही है।

गौरतलब है कि पंजाब पुलिस मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने वाले लॉरेंस गैंग के सरगना गैंगस्टर लॉरेंस से भी पूछताछ कर रही है। उसे दिल्ली से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया है। इसके अलावा उसके साथी कनाडा बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जा चुका है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

In case of non-receipt of

 Nomination documents will be sent to the concerned authority for submission of report by RO  The concerned authority will submit the report within 24 hours Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Sept.30 : Giving information about the letter issued by...
article-image
पंजाब

जीओजी ने करोना जैसी आपदा के समय भी खुद को खतरे में डालकर समाज की सेवा की : विधायक जय कृष्ण रौड़ी

गढ़शंकर : जिला प्रमुख कर्नल मलूक सिंह (जीओजी) के आदेशानुसार गढ़शंकर की जीओजी टीम की बैठक आज खेतीबाड़ी भवन गढ़शंकर में मौजूदा विधायक जय कृष्ण रौड़ी के साथ आपसी सहयोग, जान पहचान व तालमेल...
article-image
पंजाब

टैक्सी ड्राइवर की हत्या : घर फोन करके बोला – पापा मुझे गोली लगी ,पिता को भेजी लोकेशन

लुधियाना : 10 अगस्त | लुधियाना-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर आज सुबह समराला में हरिओं गांव के पास एक टैक्सी ड्राइवर का शव मिला। जिसकी गोलियां मारकर हत्या की गई है। मृतक की पहचान चंडीगढ़...
article-image
पंजाब

एनडीपीएस के मामले में अदालत दुारा भगौड़ा घोषित व्यक्ति गढ़शंकर पुलिस ने कियाग्रिफतार

गढ़शंकर : एसएसपी सुरिंद्र लाबां दुारा शराब भगौड़ों को पकडऩे के खिलाफ शुरू की गई मुहिंम तहत डीएसपी सतीश कुमार की अगुआई में एसएचओ बलजिंदर सिंह की देखरेख में एसआई राकेश कुमार ने पुलिस...
Translate »
error: Content is protected !!