ग्रेनेड से सिधू मूसेवाल पर होता हमला अगर हथियार हो जाते फेल : मूसेवाला हत्याकांड को लीड करने वाला शार्प शूटर प्रियवर्त फौजी स्वहित शूटर कशिश गिरफ्तार

by

चंड़ीगढ़ : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में शार्प शूटर प्रियवर्त फौजी और कशिश को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मूसेवाला हत्याकांड के मामले में पंजाब पुलिस अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिनमें शार्प शूटर्स को कोरोला गाड़ी देने वाला मनप्रीत भाऊ, गैंगस्टर मनप्रीत मन्ना और सराज मिंटू, प्रभदीप सिद्धू उर्फ पब्बी, मोनू डागर, पवन बिश्नोई, नसीब खान, मनमोहन सिंह मोहना और मूसेवाला की फैन बनकर रेकी करने वाला संदीप केकड़ा भी शामिल हैं।

प्रियवर्त फौजी हरियाणा के सोनीपत जिले के गढ़ी सिसाना का रहने वाला है। वही पूरे हत्याकांड के मॉड्यूल को लीड कर रहा था। केशव उर्फ कुलदीप गांव बेरी जिला झज्जर हरियाणा का रहने वाला है। उसके खिलाफ झज्जर में 2021 में मर्डर केस चल रहा है। केशव आवा बस्ती बठिंडा का रहने वाला है।

दिल्ली पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि मूसेवाला की हत्या में कुल 6 शार्प शूटर्स शामिल थे। जो कोरोला और बोलेरो में सवार होकर आए थे। दिल्ली पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि अगर हथियार फेल हो जाते या मौके पर कोई खतरा होता तो शार्प शूटर्स ने मूसेवाला पर ग्रेनेड अटैक की भी प्लानिंग कर रखी थी। मूसेवाला की हत्या के बाद इन शार्प शूटर्स ने गोल्डी बराड़ को कॉल कर कहा कि काम हो गया।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक इन आरोपियों से 8 हाई एक्सप्लोसिव ग्रेनेड, अंडर बैरेल ग्रेनेड लांचर बरामद किया गया है। इसे एके 47 पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा एक असॉल्ट राइफल, 3 पिस्टल, 36 राउंड कारतूस, एक पार्ट ्र्य सीरीज असॉल्ट राइफल का मिला है।

25 हजार का इनामी बदमाश फौजी
प्रियवर्त फौजी हरियाणा के सोनीपत के गढ़ी सिसाना का रहने वाला है। कुख्यात प्रियवर्त पर 2 हत्याओं समेत कुल 11 मामले दर्ज हैं। सोनीपत के खरखौदा व बरोदा थाना में उसके खिलाफ मर्डर का केस दर्ज है। 10 मामलों में उसकी गिरफ्तारी हो चुकी है। इसके बाद उसका नाम सवा साल पहले हुए कृष्ण हत्याकांड में सामने आया। जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम रखा है।

पंजाब पुलिस ने 4 शार्प शूटर्स की शिनाख्त की थी
पंजाब पुलिस ने इस मामले में 4 शार्प शूटर्स की शिनाख्त की है। इसमें हरियाणा के सोनीपत के प्रियवर्त फौजी और अंकित सेरसा के अलावा पंजाब के अमृतसर निवासी जगरूप रूपा और मोगा का रहने वाला मनु कुस्सा शामिल है। पंजाब पुलिस इन्हीं चारों की तलाश कर रही है।

गौरतलब है कि पंजाब पुलिस मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने वाले लॉरेंस गैंग के सरगना गैंगस्टर लॉरेंस से भी पूछताछ कर रही है। उसे दिल्ली से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया है। इसके अलावा उसके साथी कनाडा बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जा चुका है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पंजाब सरकार ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए 25-25 करोड़ रुपये भेजे : सांसद तिवारी

पंजाब सरकार ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए 25-25 करोड़ रुपये भेजे :  सांसद तिवारी भास्कर न्यूज : गढ़शंकर।  सांसद मनीष तिवारी द्वारा श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र में किए जा रहे...
article-image
पंजाब

मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हार के कारणों का आकलन करने के लिए 15 विधायकों के साथ की बैठक

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के लिए अनुकूल परिणाम न मिलने के बाद पंजाब सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने...
article-image
पंजाब

राज्य की कांग्रेस सरकार कोरोना बीमारी से लोगों की सुरक्षा करने में नाकाम…. ठेकेदार सुरिंदर सिंह प्रधान अकाली दल होशियारपुर।

माहिलपुर – पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार कोरोना बीमारी से पंजाब वासियों को सुरक्षित रखने में नाकाम रही है और वह कोविड के नाम पर राजनीति कर लोगों को गुमराह कर रही है...
article-image
पंजाब

ऐच्छिक नीति घटकर आधी, मंत्री खर्च कर सकेंगे सिर्फ 1.50 करोड़ : ले मुख्यमंत्री को ऐच्छिक ग्रांट के रूप में 10 करोड़ और कैबिनेट मंत्रियों को तीन करोड़

चंडीगढ़ : पंजाब कैबिनेट की बैठक में स्कूलों की साफ-सफाई और सुरक्षा समेत चार बड़े फैसलों पर मोहर लगी। इसके तहत प्रदेश के स्कूलों की साफ-सफाई, सुरक्षा और मैनेजमेंट के लिए एमएमसी (स्कूल मैनेजमेंट...
Translate »
error: Content is protected !!