गढ़शंकर – गढ़शंकर पुलिस ने अवैध रूप से अन्य राज्यों से शराब लाकर बेचने वाले अनसरो पर नकेल कसते हुए मुखबिर की सूचना पर छापेमारी करते हुए एक व्यक्ति को 73 बोतल अवैध संबंध के साथ गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएचओ गढ़शंकर इकबाल सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि संदीप कुमार उर्फ जोति पुत्र गियान चंद वासी डल्लेवाल थाना गढ़शंकर बाहरले ठेकों से लाकर शराब गढ़शंकर इलाके में बेचता है और अगर इसके घर पर छापेमारी की जाए तो भारी मात्रा में अवैध संबंध बरामद की जा सकती है। उन्होंने बताया कि एएसआई कौशल चंद्र ने संदीप कुमार के घर छापेमारी की तो उसके घर से 73 बोतल शराब बरामद की गई जिसके संबंधित वह कोई कागजात नही पेश कर सका। उन्होंने बताया कि संदीप कुमार उर्फ जोति पुत्र गियान चंद के विरुद्ध अवैध शराब रखने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
गढ़शंकर पुलिस ने 73 बोतलें अवैध शराब के साथ एक को गिरफ्तार किया
Aug 03, 2021