गढ़शंकर – डेमोक्रेटिक टीचर फ्रंट, किरती मजदूर किसान यूनियन व डेमोक्रेटिक पेंशनर्स फ्रंट पंजाब की ओर से सयुंक्त रूप से शहर में गांधी पार्क में मई दिवस के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और पंजाब सरकार द्वारा लगाए गए लॉक डाउन का फैसला वापस लेने के लिए अपील करते हुए मजदूर नेताओं ने कहा कि लंबे अरसे तक संघर्ष के बाद मजदूरों को अपने हक्क के लिए कुर्बानियां देने के बाद सफलता प्राप्त हुई थी जिसे कायम रखने के लिए संघर्ष करते रहना होगा। उन्होंने कहा कि दुनिया भर के कारपोरेट घराने लाभ प्राप्त करने के लिए मजदूरों को मिलने वाली सहूलियतों को कम किया जा रहा जिसके चलते मजदूर वर्ग का जीना दूभर हो गया है। इस दौरान डीटीएफ के महासचिव मुकेश कुमार, किरती किसान यूनियन के हरमेश ढेसी, कुलविंदर चाहल, प्रो कुलवंत गोलेवाल, निर्माण मिस्त्री यूनियन के सोढ़ी राम हरमा, पेंशनर नेता बलवीर खानपुरी ने कहा कि पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह व केंद्र की नरिंदर मोदी सरकार मजदूर व मुलाजिम सगठनों की आवाज को दवाने का काम कर उनपर अत्यचार कर रही है और इनके संघर्ष को नाकाम करने के लिए लॉक डाउन का सहारा ले रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के कारण मजदूर वर्ग के लोगों को खाने के लाले पड़ गए हैं जबकि अमीर वर्ग को लॉक डाउन से कोई नुकसान नहीं पुहंचता। मजदूर नेताओं ने मांग की कि लॉक डाउन को जल्द खत्म किया जाए। इस दौरान कश्मीर सिंह, अजीत सिंह बोड़ा, हंसराज गढ़शंकर, मनजीत बंगा, बलविंदर खानपुर, जरनैल सिंह, गुरमेल सिंह व चैन सिंह सहित भारी संख्या में उपस्थित थे।
गढ़शंकर में मई दिवस के शहीदों दी गई श्रद्धांजलि, मजदूर वर्ग ने लॉक डाउन का फैसला वापस लेने की मांग की।
May 01, 2021