गढ़शंकर : विधायक जय किशन सिंह रौड़ी ने विधानसभा गढ़शंकर के अंतर्गत आते स्वास्थ्य संस्थाओं में स्टाफ व अन्य सुविधाओं की कमी संबंधी चंडीगढ़ में पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला के साथ मुलाकात करके उन्हें एक मांगपत्र भेंट किया।
विधायक जय किशन सिंह रौड़ी ने कहा कि हलके में पहले मोहल्ला क्लीनिक जल्द खोला जाएगा। जिसमें डाक्टर, नर्स व अन्य आवश्यक टैस्ट की सुविधा रहेगी। उन्होंने कहा कि हलका गढ़शंकर के अंतर्गत आती सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में डाक्टर तथा स्टाफ जल्द पूरा करने का स्वास्थ्य मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया है। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल गढ़शंकर, मिनी पीएचसी बीनेवाल एवं मिनी पीएचसी पोशी में नई भर्ती होने के उपरांत जल्द स्टाफ को पूरा किया जाएगा।