घरों में बनाए जाने वाले शौचालय, सामुदायिक शौचालय, लिक्विड व सालिड वेस्ट मैनेजमेंट के कार्यों में तेजी लाने के डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने दिए निर्देश

by

होशियारपुर, 25 अक्टूबर: डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि दिसंबर तक जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल-हर घर नल प्रोजैक्ट के माध्यम से जिले में 100 प्रतिशत लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले के कुल 10 ब्लाकों में चार ब्लाक हाजीपुर, माहिलपुर, होशियारपुर-2 व होशियारपुर-1 में 100 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया गया है बाकी ब्लाक भी लक्ष्य के नजदीक है, जो कि दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। वे आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में जिला वाटर व सैनीटेशन मिशन की समीक्षा के दौरान संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) दरबार सिंह भी मौजूद थे।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि 80 प्रतिशत गांवों को टाइड ग्रांट संबंधी फंड जारी किया जा चुका है। इस दौरान उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से आए प्रतिनिधि से स्कूलों में पानी की सप्लाई संबंधी समस्या के बारे में जानकारी हासिल की। इस दौरान उन्होंने कार्यकारी इंजीनियर -कम-जिला जल अधिकारी तलवाड़ा अनुज कुमार शर्मा को निर्देश दिए कि योजना से संबंधित सभी कार्यों में तेजी लाई जाए।
अपनीत रियात ने अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) को 15वें वित्त कमिशन के टाइड फंड में से सामुदायिक शौचालय बनाने के लिए 90 हजार रुपए अन्य बचे 38 गांवों जल्द ट्रांसफर करने के लिए हिदायत जारी की। उन्होंने कार्यकारी इंजीनियरों को आंगनवाडिय़ों में 15वें वित्त कमिशन के अंतर्गत काम करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने घरों में बनने वाले शौचालय, सामुदायिक शौचालय, लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट व सालिड वेस्ट मैनेजमेंट संबंधी किए जा रहे हैं कार्यों की समीक्षा करते हुए, इसमें तेजी लाने की भी हिदायत जारी की।
कार्यकारी इंजीनियर-कम-जिला सैनीटेशन अधिकारी अश्वनी कुमार मट्टू ने बताया कि फेज-1 की 46617 घरों में बनने वाले शौचालयों का कार्य पूरा हो गया है। उन्होंने बताया कि 2040 शौचालयों का कार्य रहता है, जिसमें 1027 शौचालय मुकम्मल होने के करीब है, जिले में 47 सामुदायिक शौचालयों का काम करवाने के लिए अलग-अलग गांवों की ओर से प्रस्ताव दिए गए हैं, जिनमें जल सप्लाई विभाग की ओर से 210000 रुपए प्रति सामुदायिक शौचालय जारी कर दिए गए हैं।
श्री मट्टू ने बताय कि 11 सामुदायिक शौचालयों का कार्य प्रगति अधीन है। लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के 16 गांवों को 25.55 लाख रुपए जारी कर दिए गए हैं। 19 गांवों की 54.17 लाख रुपए की मांग की गई है जो कि जल्द आने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि सालिड वेस्ट मैनेजमेंट का पंचायती राज की ओर से 9 गांवों में काम करवाया गया है। इसके लिए पंचायती राज की ओर से 4 गांवों के लिए 1.47 लाख रुपए की मांग की गई है जो कि जल्द प्राप्त होने की उम्मीद है। इस मौके पर जिला विकास व पंचायत अधिकारी सर्बजीत सिंह बैंस, डिप्टी सी.ई.ओ. अजय कुमार, एस.डी.ओ. नवनीत कुमार जिंदल भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

बेअदबी और लुधियाना में हुए बम विस्फोट की घटनाओं की गंभीरता से जांच करवाए सरकार : पंकज

गढ़शंकर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज कृपाल एडवोकेट ने भवानीपुर गांव में माता हरि देवी मंदिर में दर्शन कर माथा टेकने के बाद प्रैस को बताया कि पंजाब में बेअदबी की घटनाएं और लुधियाना...
article-image
पंजाब

96 ग्राम नशीले पदार्थ के साथ एक गिरफ्तार

गढ़शंकर – गढ़शंकर पुलिस ने एक व्यक्ति को 96 ग्राम नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। दर्ज मामले के अनुसार एसआई राकेश कुमार ने पेट्रोलिंग के दौरान फतेहपुर कलां गांव...
article-image
पंजाब

चोरी के मोटरसाइकिल सहित युवक गिरफ्तार

गढ़शंकर : गढ़शंकर पुलिस ने एक युवक को चोरी के मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार एसपी तुषार गुप्ता की हिदायतों पर थाना प्रभारी गढ़शंकर इंस्पेक्टर इकबाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी...
article-image
पंजाब

Vigilance Bureau Holds Seminar on ‘

Hoshiarpur/Oct.29 /Daljeet Ajnoha : As part of Vigilance Awareness Week, the Vigilance Bureau Unit, Hoshiarpur, organised a seminar at Babbar Akali Memorial Khalsa College, Garhshankar, on the theme ‘Vigilance Against Corruption: Our Shared Responsibility’....
Translate »
error: Content is protected !!