घरों में बनाए जाने वाले शौचालय, सामुदायिक शौचालय, लिक्विड व सालिड वेस्ट मैनेजमेंट के कार्यों में तेजी लाने के डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने दिए निर्देश

by

होशियारपुर, 25 अक्टूबर: डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि दिसंबर तक जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल-हर घर नल प्रोजैक्ट के माध्यम से जिले में 100 प्रतिशत लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले के कुल 10 ब्लाकों में चार ब्लाक हाजीपुर, माहिलपुर, होशियारपुर-2 व होशियारपुर-1 में 100 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया गया है बाकी ब्लाक भी लक्ष्य के नजदीक है, जो कि दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। वे आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में जिला वाटर व सैनीटेशन मिशन की समीक्षा के दौरान संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) दरबार सिंह भी मौजूद थे।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि 80 प्रतिशत गांवों को टाइड ग्रांट संबंधी फंड जारी किया जा चुका है। इस दौरान उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से आए प्रतिनिधि से स्कूलों में पानी की सप्लाई संबंधी समस्या के बारे में जानकारी हासिल की। इस दौरान उन्होंने कार्यकारी इंजीनियर -कम-जिला जल अधिकारी तलवाड़ा अनुज कुमार शर्मा को निर्देश दिए कि योजना से संबंधित सभी कार्यों में तेजी लाई जाए।
अपनीत रियात ने अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) को 15वें वित्त कमिशन के टाइड फंड में से सामुदायिक शौचालय बनाने के लिए 90 हजार रुपए अन्य बचे 38 गांवों जल्द ट्रांसफर करने के लिए हिदायत जारी की। उन्होंने कार्यकारी इंजीनियरों को आंगनवाडिय़ों में 15वें वित्त कमिशन के अंतर्गत काम करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने घरों में बनने वाले शौचालय, सामुदायिक शौचालय, लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट व सालिड वेस्ट मैनेजमेंट संबंधी किए जा रहे हैं कार्यों की समीक्षा करते हुए, इसमें तेजी लाने की भी हिदायत जारी की।
कार्यकारी इंजीनियर-कम-जिला सैनीटेशन अधिकारी अश्वनी कुमार मट्टू ने बताया कि फेज-1 की 46617 घरों में बनने वाले शौचालयों का कार्य पूरा हो गया है। उन्होंने बताया कि 2040 शौचालयों का कार्य रहता है, जिसमें 1027 शौचालय मुकम्मल होने के करीब है, जिले में 47 सामुदायिक शौचालयों का काम करवाने के लिए अलग-अलग गांवों की ओर से प्रस्ताव दिए गए हैं, जिनमें जल सप्लाई विभाग की ओर से 210000 रुपए प्रति सामुदायिक शौचालय जारी कर दिए गए हैं।
श्री मट्टू ने बताय कि 11 सामुदायिक शौचालयों का कार्य प्रगति अधीन है। लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के 16 गांवों को 25.55 लाख रुपए जारी कर दिए गए हैं। 19 गांवों की 54.17 लाख रुपए की मांग की गई है जो कि जल्द आने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि सालिड वेस्ट मैनेजमेंट का पंचायती राज की ओर से 9 गांवों में काम करवाया गया है। इसके लिए पंचायती राज की ओर से 4 गांवों के लिए 1.47 लाख रुपए की मांग की गई है जो कि जल्द प्राप्त होने की उम्मीद है। इस मौके पर जिला विकास व पंचायत अधिकारी सर्बजीत सिंह बैंस, डिप्टी सी.ई.ओ. अजय कुमार, एस.डी.ओ. नवनीत कुमार जिंदल भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

‘साडे बुजुर्ग, साडा मान’ योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय समागम व कैंप 17: DC कोमल मित्तल

समागम के दौरान बुजुर्गों को स्वास्थ्य जांच के अलावा सरकार की अन्य योजनाओं का दिया जाएगा लाभ होशियारपुर, 09 नवंबर: डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से बुजुर्गों की...
article-image
पंजाब

6 फरवरी को दोपहर 12 से 3 बजे तक होगा मुकम्मल चक्का जाम

गढ़शंकर : आज कुल हिंद किसान सभा द्वारा कालेवाल लल्लियां में रघवीर सिंह व गुरदीप सिंह की अध्यक्षता में बैठकें की गई। इन बैठकों को संबोधित करते दर्शन सिंह मट्टू प्रांतीय उपाध्यक्ष व गुरनेक...
article-image
पंजाब

बादल परिवार ने ‘सुखविलास’ के लिए 108 करोड़ का कर माफ कराया : मुख्यमंत्री मान

चंडीगढ़ :   पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि बादल परिवार ने शिरोमणि अकाली दल के शासन के दौरान नीतियों में बदलाव कर मोहाली स्थित लक्जरी होटल ‘सुखविलास’ के लिए...
article-image
पंजाब

मेरा घर मेरे नाम : कैबिनेट मंत्री जिम्पा ने होशियारपुर जिले में ‘मेरा घर मेरे नाम’ योजना का किया शुभारंभ

– जिले में लाल लकीर में रहने वाले लोगों को मालिकाना हक पाने का मार्ग प्रशस्त हुआ – ड्रोन के इस्तेमाल से पूरी प्रक्रिया को सुचारू, पारदर्शी और तकनीकी तरीके से दिया जाएगा अंजाम...
Translate »
error: Content is protected !!