तलवाड़ा (राकेश शर्मा) तलवाड़ा पुलिस ने घर के बाहर से चोरों द्वारा स्कूटी चोरी किए जाने का समाचार प्राप्त हुआ है । इस संबंध में जानकारी देते हुए एस.एच.ओ.तलवाड़ा हरगुरदेव सिंह ने बताया है कि तलवाड़ा पुलिस को दिए बयान में रजनी बाला पत्नी विजय कुमार वासी श्री पण्डायाण ने बताया है कि अड्डा बैरियर सैक्टर 4 तलवाड़ा ढाबे के पीछे यहां हम रहते हैं। स्कूटी खड़ी की थी जब हमने सुबह उठ कर देखा तो स्कूटी वहां खड़ी नहीं थी। तलवाड़ा पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा नम्बर 72 अंडर सैक्शन 379 आई.पी.सी. के तहत दर्ज कर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है।
घर के बाहर से चोर हुए स्कूटी लेकर फरार,केस दर्ज
Oct 21, 2023