तरनतारन: थाना सदर पट्टी के गांव घरियाला में देर रात एक जिम मालिक की दो अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से भाग गए। थाना सदर पट्टी की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रणजीत सिंह पुत्र मलूक सिंह निवासी गांव घरियाला करीब आठ साल तक विदेश में नौकरी करने के बाद सात माह पहले ही गांव लौटा था और जिम चलाता था। सोमवार रात करीब डेढ़ बजे दो अज्ञात व्यक्ति रणजीत सिंह के घर में घुस आए। रणजीत अपनी पत्नी और बेटे के साथ कमरे में सो रहा था। आरोपियों ने रिवाल्वर से उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। शरीर पर पांच गोलियां लगने से रणजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गोलियों की आवाज सुनकर पिता मलूक सिंह जब हमलावरों को पकड़ने के लिए आगे आए तो आरोपी उन्हें धक्का देकर मौके से भागने में सफल रहे। रणजीत के पिता मलूक सिंह ने बताया कि उनके बेटे की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, लेकिन उनके बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई, जिससे उनका घर बर्बाद हो गया है। इस घटना की सूचना मिलने पर थाना सदर पट्टी के प्रमुख गुरतेज सिंह मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी।