एएम नाथ। बिलासपुर : सनौर बिलासपुर के पास बाइक दुर्घटना में दो बाइक सवार घायल होने की घटना के दौरान वहां से गुजर रही महिला आयोग की अध्यक्ष विद्या नेगी ने दोनों घायलों को उठाया और एम्बुलेंस मंगवाई। इसके बाद घायलों को aims भेजा गया। वहीं साथ में पुलिस को भी इन्फॉर्म किया। घटना के समय कोई भी मौजूद नहीं था। इसके बाद काफी लोग इकट्ठा हुए।

विद्या नेगी को साधुवाद इस नेक कार्य के लिए। आजकल लोग घटनाओं के वीडियो बनाते है और मदद के लिए आगे नहीं आते है। आपने प्रेरणादायक कार्य किया है।

