घालूवाल गोलीकांड के 6 आरोपी ग्रिफ्तार : गोलीकांड को पंजाब की सेंट्रल जेल लुधियाना में कैद मनी राणा के इशारों पर अंजाम दिया गया- एसपी अर्जित सेन ठाकुर

by

हरोली : घालूवाल में गाड़ी पर गत 31 अक्तूबर की देर शाम गोलियां चलाने के मामले में पुलिस ने छह युवकों को गिरफ्तार किया है। गोलियां चलाने के पकड़े गए आरोपियों में गोली चलाने वाला लवदीश भी शामिल है। उक्त गोलीकांड को पंजाब की सेंट्रल जेल लुधियाना में कैद मनी राणा के इशारों पर अंजाम दिया गया है । ग्रिफ्तार किए आरोपियों में तीन स्थानीय युवक सुमित जसवाल, लखविंद्र, वंश रायजादा सहित पंजाब के लवदीश और लवप्रीत सिंह शामिल हैं।
एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बुधवार दोपहर को पत्रकार वार्ता में बताया कि पुलिस ने उक्त गोलीकांड में इस्तेमाल एक बाइक, तीन गाड़ियां, एक 7.62 एमएम की पिस्तौल, चार जिंदा कारतूर बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के इलावा विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। उक्त गोलीकांड में अलग-अलग गिरोह से जुड़े लोगों ने सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया। गोलीकांड के दिन पंजाब की जेल में कैद मनी राणा ने फिरौती के लिए हरप्रीत सिंह उर्फ ढिल्लू, गांव सलोह, तहसील हरोली, जिला ऊना को फोन किया। लेकिन हरप्रीत ने फिरौती देने से इनकार कर दिया। इसके बाद आरोपी सुमित जसवाल काकू व लखविंद्र ने भी हरप्रीत को फिरौती राशि देने के लिए कहा। लेकिन हरप्रीत ने दोबारा इनकार कर दिया। कुछ ही देर बाद जब हरप्रीत गाड़ी में सवार होकर घालूवाल बाजार को पार कर सुनसान जगह पहुंचा तो बाइक सवार दो लोगों में से एक ने गोलियां चला दीं। उन्हीनों ने बताया कि आरोपी सुमित जसवाल ने शूटरों की मदद की। वह रेकी करने के बाद शूटरों को मौके तक लेकर गया और वह गाड़ी भी दिखाई जिस पर गोली चलानी है। वहीं आरोपी वंश रायजादा ने गोलियां मुहैया करवाई और हथियार अन्य आरोपी ने दिया। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने खरड़, हमीरपुर, देहरादून, बद्दी, चंडीगढ़, जालंधर, फगवाड़ा, होशियारपुर सहित विभिन्न स्थानों पर दबिश दी। जिसमें आरोपी लवदीश बद्दी के मेहड़ू क्षेत्र से और लवप्रती फगवाड़ा से दबोचा गया। बताया जा रहा कि गोली लवदीश ने चलाई और उसके बाद उसने पिस्तौल लवप्रीत के पास फगवाड़ा में छिपा दिया।
उन्होनों ने बताया कि चिंता की बात यह है कि गोलीकांड के आरोपी एक दूसरे को नहीं जानते। गोली चलाने, रेकी करने, हथियार देने के लिए अलग-अलग लोगों ने काम किया और ये आपस में एक दूसरे को नहीं जानते। यह लोग अलग-अलग गिरोह से जुड़े हैं और केवल गोलीकांड को अंजाम देने के लिए एक दूसरे के संपर्क में आए। उनहिनों ने कहा कि जल्द मुख्य आरोपी मनी राणा की कस्टडी ट्रांसफर कर उसे लाया जाएगा और पूछताछ कर गोलीकांड पर्तें खोलने की कोशिश की जाएगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

200 परिवारों को पीने के पानी की सुविधा होगी : प्रो. राम कुमार ने घालूवाल में किया पेयजल योजना का लोकार्पण

ऊना:  हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने आज घालूवाल में पीने की पानी की परियोजना का लोकार्पण किया। इस परियोजना से लगभग 200 परिवारों को पीने के पानी की सुविधा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण : 68 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के लोक सभा और विधान सभा निर्वाचनों के

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने आज यहां बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार प्रदेश के सभी 68 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के लोक सभा और विधान सभा निर्वाचनों के लिए...
article-image
हिमाचल प्रदेश

DC जतिन लाल ने वरिष्ठ नागरिक सुविधा केंद्र एवं आवास गृह चड़तगढ़ का किया निरीक्षण

ऊना, 26 मार्च। उपायुक्त जतिन लाल ने ऊना के चड़तगढ़ स्थित वरिष्ठ नागरिक सुविधा केंद्र एवं आवास गृह (आश्रय परोधा) का निरीक्षण किया। मंगलवार को अपने दौरे में उन्होंने आश्रय परोधा में रह रहे...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मदराणी खजियार  टेकऑफ़ स्थल और जोत-बांगल  लैंडिंग साइट पर पैराग्लाइडिंग तकनीकी टीम का  सफल ट्रायल आयोजित :  जल्द इन  पैराग्लाइडिंग स्थलों पर  गतिविधियां की जाएगी  आयोजित – राजीव मिश्रा जिला पर्यटन विकास अधिकारी

एएम नाथ। चंबा 14 फरवरी :    जिला चंबा के अनछुए पर्यटन स्थलों को उजागर करने के दृष्टिगत पर्यटन व्यवसाय को और अधिक मजबूती  प्रदान करने के लिए जिला पर्यटन विकास विभाग प्रयासरत है ।...
Translate »
error: Content is protected !!