ऊना : घालूवाल कसबे में ट्रू-सकैन लैबोरोटरी का का उदघाटन ट्रू-सकैन के डायरेकटर डा. राकेश बिजारनीयां ने किया। जिसमें बिभिन्न किसमों के ब्लड टैस्टों व अन्य टैस्टों के दामों में भारी कटौती की डायरेकटर डा. राकेश बिजारनीयां व घालूवाल लैबोरेटरी के संचालक अविनाश कुमार ने की। उन्होंने कहा कि फुल हैल्थ चैकअप पेकैज का भी प्रावाधान किया गया है। जिसमें 50 से 70 प्रतिशत तक डिस्काऊंट दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बेसिक हैल्थ पेकैज 2660 की जगह मात्र 499 रूपए में, कंप्लीट हैल्थ पेकैज 3800 की जगह 900 रूपए में, अडवांस हैल्थ पेकैज 5500 की जगह 1500 रूपए में, अडवांस हैल्थ पेकैज 7500 की जगह मात्र 1999 रूपए में किए जाएगे। संचालक अविनाश कुमार ने कहा कि किसी भी व्यक्ति ने टैस्ट करवाने हो तो 86279 94466 पर संपर्क कर सकता है। उन्होंने बताया अति आध्धुनिक मशीनों से सभी टैस्ट किए जाएगे। हमारे लैबोरोटरी टैकनीशियन तर्जुवेकार है।
घालूवाल में ट्रू-सकैन लैबोरोटरी का शुभांरंभ : हर तरह के टैस्टों पर 50 से 70 प्रतिशत तक की छूट
Jul 26, 2022