गढ़शंकर-गढ़शंकर पुलिस ने अंर्तगत गांव फतेहपुर खुर्द में एक व्यक्ति को घेर कर मारपीट करने तथा उसकी चांदी की चेन व 64 सौ रुपए लूटने के मामले में दे महिलाओं स्मेत आठ लोगों पर मामला दर्ज किया है। हरमेश सिंह निवासी फतेहपुर खुर्द ने गढ़शंकर पुलिस पास दिए ब्यान में कहा कि 20 जुलाई को वह आपने मित्र जतिंदर कुमार निवासी कालेवाल लल्लीयां को बस अड्डे पर छोडऩे जा रहा था तो गांव के ही पंकज, मद्दी उर्फ पाला, सोनू, दिलावर उर्फ दारा, बखशों , कुलवंत कौर निवासी फतेहपुपर खुर्द और बध्ध तथा पिस्सी निवासी मोरांवाली ने स्कूल के पास घेर कर जम कर मारपीट की और जाते जाते वह लोग मेरे गले में डाली चांदी की चेन तथा 64 सौ रुपए भी लूट कर ले गए। गढ़शंकर पुलिस ने हरमेश सिंह की शिकायत पर पंकज, मद्दी उर्फ पाला,सोनू, दिलावर उर्फ दारा, बखशो, कुलवंत कौर निवासी फतेहपुर खुर्द तथा बध्ध तथा पिस्सीनिवासी मोरांवाली के खिलाफ घेर कर मारपीट करने तथा लूट का मामला दर्ज कर लिया है।