चंडीगढ़ : चंडीगढ़ के डीजीपी प्रवीर रंजन जल्द रीलिव होने है और उनकी जगह अगले चंडीगढ़ के डीजीपी आईपीएस सुरेंद्र सिंह यादव होंगे। आईपीएस यादव से पहले 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी मधुप कुमार तिवारी के नाम की चर्चा चल रही थी। लेकिन आखिर में आईपीएस यादव के नाम पर मुहर लगी।
आईपीएस सुरेंद्र यादव जल्द ही चंडीगढ़ में डीजीपी के पद पर ज्वाइन करेंगे। आईपीएस यादव पहले आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के विशेष पुलिस आयुक्त (सीपी) थे जबकि तिवारी विशेष सीपी (कानून एवं व्यवस्था क्षेत्र-द्वितीय) थे।