चंडीगढ़ में हुई उत्तर रेलवे के उच्च अधिकारियों की बैठक : सांसद मनीष तिवारी की ओर से पूर्व चेयरमैन पवन दीवान ने रखी हल्के की समस्याएं

by

चंडीगढ़, 16 नवंबर: उत्तर रेलवे की ओर से अंबाला और फिरोजपुर मंडलों से जुड़े राज्यों के सांसदों की एक बैठक चंडीगढ़ स्थित एक निजी होटल में रखी गई, जिसमें श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी की ओर से पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पवन दीवान शामिल हुए और लोकसभा क्षेत्र से जुड़ी अलग-अलग समस्याओं को रेलवे अधिकारियों के समक्ष रखा।
गौरतलब है कि बैठक में उत्तर रेलवे के जनरल मैनेजर आशुतोष गंगवाल, फिरोजपुर रेल मंडल की डीआरएम डॉ सीमा शर्मा, अंबाला रेल मंडल के डीआरएम मनदीप सिंह भाटिया सहित वरिष्ठ रेलवे अधिकारी मौजूद थे, जिसमें पंजाब के अलावा जम्मू, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से सांसद व उनके प्रतिनिधि शामिल हुए थे।
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए पवन दीवान ने बताया कि उनकी ओर से श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र से जुड़े कई अहम मुद्दों को रेलवे के अधिकारियों के समक्ष उठाया गया है जिनमें मुख्य तौर पर श्री आनंदपुर साहिब रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण का मुद्दा रहा, ताकि यहां विश्व स्तर के रेस्टोरेंट और अन्य सुविधाएं यात्रियों को उपलब्ध हो सके। यहां प्रसिद्ध तीर्थस्थलों श्री आनंदपुर साहिब और माता नैना देवी में माथा टेकने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं व यहां वंदे भारत ट्रेन भी रुकती है। नवांशहर और रोपड़ रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण की जरूरत को भी रेलवे अधिकारियों के समक्ष रखा गया, जहां से बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं।
इसी तरह मोरिंडा रेलवे अंडर ब्रिज (आरयूबी) को लेकर क्षेत्र के दुकानदारों की समस्या को भी उठाया गया, जहां सर्विस लेन ना बनी होने के चलते दुकानों तक कोई पक्का मार्ग नहीं जाता। बलाचौर को रेल नेटवर्क से जोड़ने की भी लंबे समय से मांग उठती रही है और यह विषय एक बार फिर से रेलवे के अधिकारियों के समक्ष रखा गया। इसी तरह, कोरोना महामारी के बाद से मोरिंडा और कुराली रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों ना रुकने के चलते यात्रियों को पेश आने वाली परेशानी को लेकर भी चर्चा हुई।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

10 वी वार्षिक बरसी 23 फरवरी को मनाई जाएगी : महंत हरी दास 

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  कुटिया 108 ब्रह्मलीन संत बाबा ध्यान दास जी में ब्रह्मलीन 108 संत बाबा चरण दास धूने वालों की 10 वी वार्षिक बरसी के अवसर पर धार्मिक समागम मौजूदा महंत हरी दास...
article-image
पंजाब

आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स ने काले दुपट्टे ओढ़कर सरकार के खिलाफ किया जमकर प्रदर्शन : पांच महीने से ठंडे पड़े वर्कर्स और हेल्पर्स के चूल्हे : केंद्र सरकार के एफआरएस जैसे काले फरमानों का यूनियन करेगी कड़ा विरोध : लखविंदर कौर

नवांशहर । आंगनवाड़ी वर्कर्स यूनियन पंजाब सीटू द्वारा *ऑल इंडिया फेडरेशन* के आह्वान पर जिला अध्यक्ष बलजीत कौर मल्लपुरी के नेतृत्व में आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स ने काले दुपट्टे ओढ़कर सरकार के खिलाफ जमकर...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

8 दिन तक किया गैंग रेप : स्कूल से घर जा रही नाबालिग को किडनैप

लुधियाना : लुधियाना में एक नाबालिग लड़की से गैंग रेप का मामला सामने आया है. एक 15 वर्षीय लड़की घरेलू विवाद के कारण अपने परिवार से भाग गई। जब वह लुधियाना (लुधियाना न्यूज) के...
article-image
पंजाब

गढ़शंकर में 10 वां विशाल भंडारा 27 जून से आरंभ: कुलभूषण शौरी

गढ़शंकर :श्री अमरनाथ माता चिंतपूर्णी चैरिटेबल ट्रस्ट रजिस्टर्ड गढ़शंकर द्वारा समस्त नगर निवासियों के सहयोग से श्री अमरनाथ जी की यात्रा तथा अन्य धार्मिक स्थानों की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए 10वां...
Translate »
error: Content is protected !!