फरीदकोट/ चंडीगढ़ : चंडीगढ़ से अपहृत किए गए हमदर्द वेब टीवी चैनल के पत्रकार गुरप्यार सिंह को फरीदकोट पुलिस ने कोटकपूरा से पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छुड़ा लिया है। पैसों के लेन-देन के विवाद के चलते एक दिन पहले निहंग वेशभूषा वाले कार सवार आरोपियों द्वारा किडनैप किया बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक मोहाली की CIA टीम ने सूचना मिलते ही आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। इस बीच फरीदकोट जिला पुलिस को जानकारी मिली कि पत्रकार को कोटकपूरा के एक गुरुद्वारा साहिब में लाया गया है, यहां उसके साथ मारपीट की जा रही थी। लेकिन पुलिस के पहुंचते ही आरोपी वहां से फरार हो गए। वहीं, पुलिस ने घायल पत्रकार को आरोपियों के चंगुल से छुड़ा लिया है । उसका मेडिकल करवाया करब उसे सीआईए मोहाली की टीम उसे अपने साथ ले गई। इस संबंध में पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटे पत्रकार ने पुलिस का आभार जताया है।
