चंद मिनट के 3 करोड़ लेता है ये सिंगर – कभी हिंदू से बन गया था मुस्लिम : अंबानी भी हैं इनके फैन, नाम दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

by

फिल्मों की कहानी लोगों को जितना बांधे रखती है उतना ही फिल्मों के गाने भी लोगों को कई बार सीट से चिपकाए रखते हैं. कुछ फिल्में तो ऐसी हैं जो अपनी स्टोरी लाइन से ज्यादा गानों की वजह से ज्यादा पॉपुलर हैं. इन गानों को आवाज देने वाले सिंगर्स की किस्मत भी समय के साथ बदलती रही. 60 के दशक में लता मंगेशकर अपनी आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध कर सिनेमा जगत पर लंबे वक्त तक राज किया.

उस जमाने में लता के अलावा मोहम्मद रफी और मन्ना डे, एक गाने के लिए करीबन 300 रुपये लेते थे. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे सिंगर के बारे में बताने जा रहे हैं जो भारत का हाइएस्ट पेड सिंगर बन गया है. ये फिल्म में चंद मिनट के गाने के इतने रुपये ले लेता है कि जितना कि आप सोच भी नहीं सकते. खास बात है कि ये सिंगर अरिजीत सिंह, सोनू निगम और श्रेया घोषाल नहीं बल्कि कोई और है.

भारत का सबसे ज्यादा फीस लेने वाला सिंगर :   भारत में एक गाने की सबसे मोटी फीस लेने वाला इकलौता सिंगर कोई और नहीं बल्कि ए आर रहमान हैं.  फिल्म इंडस्ट्री के इनसाइडर्स की मानें तो ए आर रहमान बाकी सिंगर्स से ज्यादा मोटी फीस एक गाने की चार्ज करते हैं. ज्यादातर रहमान अपने ही कंपोज किए गाने गाते हैं. लेकिन अगर वो किसी और के गाने को आवाज देते हैं तो प्रोड्यूसर्स उन्हें उसकी मोटी फीस देते हैं.

एक गाने की 3 करोड़ है फीस :   मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ए आर रहमान एक गाने के करीबन 3 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. खास बात है कि ये कोई फुल टाइम सिंगर नहीं है. ये सिंगर के अलावा संगीतकार और गीतकार भी हैं. खास बात है कि ए आर रहमान की आवाज से अंबानी परिवार भी मंत्रमुग्ध है. यहां तक कि राधिका और अनंत अंबानी के शादी फंक्शन में अंबानी खानदान ने ए आर रहमान और श्रेया घोषाल को भी इनवाइट किया था. जहां पर दोनों ने मिलकर ‘बरसों रे मेघा’ और ‘तेरे बिना’ गाने को रिक्रएट किया था. ए आर रहमान के फेमस गानों में ‘मसक्कली’, ‘सन सनानन सना’, ‘रांझणा’, ‘जय हो’, ‘कुन फाया कुन’, ‘रोजा’ और ‘मां तुझे सलाम’ शामिल हैं.

2 गिनीज वर्ल्डरिकॉर्ड :  ए आर रहमान के नाम 2 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी हैं. पहला रिकॉर्ड ‘वंदे मातरम’ गाने के नाम है. इन्होंने इस गाने को कई अलग-अलग भाषाओं में गाया है. दूसरा रिकॉर्ड ओरिजनल गाने को कंपोज करने का है.

बाकी सिंगर्स की सैलरी :   रिपोर्ट्स के मुताबिक ए आर रहमान के बाद श्रेया घोषाल एक गाने के करीबन 25 लाख रुपये लेती हैं. तीसरे नंबर पर सुनिधि चौहान हैं. जो करीबन 18 से 20 लाख चार्ज करती हैं. सूत्रों की मानें तो चौथे नंबर पर अरिजीत सिंह हैं जो सेम अमाउंट लेते हैं. जबकि पांचवें नंबर पर सोनू निगम हैं जो एक गाने के 15 से 18 लाख लेते हैं.

बदला था धर्म :   ए आर रहमान का जन्म हिंदू परिवार में हुआ था लेकिन इनके परिवार ने साल 1988 में मुस्लिम धर्म स्वीकार कर लिया. जिसके बाद इन्होंने एएस दिलीप कुमार से बदलकर अपना नाम अल्लाह रक्खा रहमान कर लिया. जिस वक्त रहमान ने अपना धर्म बदला था वो 23 साल के थे. इस्लाम अपनाने को लेकर बीबीसी टॉक शो में इन्होंने खुलकर बात की थी. इस इंटरव्यू में कहा था कि एक सूफी ने उनके पिता का इलाज किया था और कुछ सालों बाद जब वे उनसे मिले, तो उनकी बातों से प्रभावित होकर उन्होंने इस्लाम अपना लिया.

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पंजाब में 2 IAS अधिकारियों की हुई बदली : एक दूसरे के स्थान पर निभाएंगे ड्यूटी

चंडीगढ़ :पंजाब में 2 IAS अधिकारियों की हुई बदली की गई है। दोनों ही अधिकारी एक दूसरे के स्थान पर अपनी सेवाएं देंगे। देखें लिस्ट-..   Share     
article-image
Uncategorized , पंजाब

युद्ध नशे के विरुद्ध : जन सहयोग से ज़िले के गांवों में चला नशा मुक्ति अभियान

” गढ़शंकर, चब्बेवाल, होशियारपुर, टांडा और मुकेरियां में नशा मुक्ति यात्राओं संबंधी कार्यक्रम आयोजित होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  पंजाब सरकार की ओर से मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के...
article-image
पंजाब

खस्ताहाल आर्थिक स्थिति वाला पाकिस्तान अवैध ड्रग व्यापार के सहारे जी रहा , पंजाब में नशे की तस्करी के पीछे पाकिस्तान की आईएसआई का हाथ : डीजीपी गौरव यादव

चंडीगढ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा कथित तौर पर नशे के सौदागरों से मिलीभगत के कारण लगभग 10,000 पुलिस कर्मियों के तबादले की घोषणा के दो दिन बाद, पंजाब के डीजीपी गौरव...
article-image
पंजाब

अवैध खनन माफिया पर सरकार का शुक्रवार को डंडा : राकेश चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार

रोपड़ : पंजाब के शहर रोपड़ में अवैध खनन माफिया पर सरकार का शुक्रवार को आखिर डंडा चला दिया है। गत कई वर्षों से अवैध माइनिंग में लिप्त रहे राकेश चौधरी को पुलिस ने...
Translate »
error: Content is protected !!