एएम नाथ। मंडी : चंबा के निवासी सुनील कुमार को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए नामित किए जाने पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि सुनील के द्वारा आधुनिक शिक्षा के क्षेत्र में किए गए नवोन्मेष और प्रयोग विद्यार्थियों के जीवन में परिवर्तनकारी प्रभाव डाल रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुनील के प्रयास न केवल शिक्षा की दिशा को नया मोड़ दे रहे हैं, बल्कि समूचे शिक्षक समुदाय के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बन रहे हैं।
उन्होंने सुनील से कहा कि शिक्षा की ज्योति को निरंतर प्रज्वलित रखें और अपने अद्वितीय योगदान से समाज को प्रेरित करते रहें।
चंबा के निवासी सुनील कुमार को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए नामित
Aug 28, 2024