पठानियाबोले, आपदा से ज़िला में करीब 1100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है
कहा, मणिमहेश यात्रा में फंसे करीब 10 हज़ार श्रद्धालु निकाले जा चुके हैं
एएम नाथ। शिमला : भारी बारिश से जिला चंबा बुरी तरह प्रभावित हुआ है। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया चंबा में प्रभावित इलाक़े का दौरा कर वापस शिमला लौटे हैं। उन्होंने कहा कि अभी चंबा से भरमौर की सड़क को जोड़ने में लंबा वक़्त लगेगा। अगर मौसम ठीक रहा, तो तब भी इसमें करीब दस दिन का वक़्त लग सकता है। उन्होंने बताया कि चंबा जिला में करीब 1100 करोड़ रुपये से ज़्यादा का नुक़सान हो चुका है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जिला में कई लोग भूमिहीन हो गए हैं। ऐसे में प्रभावितों तक राहत पहुंचाना एक बड़ी चुनौती होगा। इसके लिए उन्होंने सांसदों से बात कर केंद्र सरकार की ओर से कानूनों और नियमों में ढील देने का आग्रह किया है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि मणिमहेश यात्रा में करीब 15 हज़ार श्रद्धालु फंस गए थे। इनमें 10 हज़ार श्रद्धालुओं को बाहर निकाल लिया गया है। करीब पांच हज़ार श्रद्धालु ऐसे हैं, जो विभिन्न कारणों से निकाले नहीं जा सके हैं। इनमें कुछ लोग बीमार हैं, तो कुछ उम्रदराज़ हैं। ऐसे में सड़क मार्ग बहाल होने के बाद इन्हें भरमौर से चंबा होकर सुरक्षित घर तक पहुंचाया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले कई दिनों तक मौसम ख़राब रहने का पूर्वानुमान है। यह भी रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी बाधा है।