गढ़शंकर। गढ़शंकर के गांव चक्क हाजीपुर के खेतों में एक युवक का शव बरामद हुआ है। परिजनों ने हत्या करने की आशंका व्यक्त की है।
गांव चककफुल्लू के गुरप्रीत सिंह पुत्र प्रकाश का शाम करीब चार वजे शव गांव चक्क हाजीपुर के खेतों के पड़ा था। जसकी सुचना मिलते ही उनकी माता रानी ने लोगो को साथ लेकर शव उठाकर गढ़शंकर के एक निजी अस्पताल ले गई। वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद गुरप्रीत सिंह का शव सिवल अस्पताल गढ़शंकर रख दिया गया। मृतक की माता रानी ने बेटे गुरप्रीत सिंह की हत्या की आशंका व्यक्त की है। उन्होनों बताया कि डीएसपी गढ़शंकर आये थे उन्हें जिन लोगो पर हत्या करने की आशंका है। उनके नाम बता दिए है। डीएसपी जसप्रीत सिंह ने सम्पर्क करने पर कहा कि वह मीटिंग में हे। बाद में इस सबंध में बताएंगे।