गढ़शंकर । जिला कुलेक्टर होशियारपुर दुआरा दिए फैसले के मुताबिक चन्नन सिंह के पुत्र जोगिंदर सिंह को गांव डानसीवाल का नंबरदार नियुक्त किया गया। नव नियुक्त नंबरदार जोगिंदर सिंह को सनन्द दे दी गई। इस दौरान गांव निवासियों ने उन्हें सम्मानित किया और वधाई ढ़ी। इस दौरान नव नियुक्त नंबरदार जोगिंदर सिंह ने कहा कि मैं इसे पूरी लगन के साथ काम करूँगा, और गांववासियों की सेवा में हाजिर रहूंगा। इस समय लखबीर लखी, सौरव, रोबिन, आकाश, गुरदीप सिंह, करनैल सिंह, नवजोत सिंह, राजिंदर सिंह, हरबंस सिंह व करनैल सिंह मौजूद थे।